नगर निगम ने कराई इन क्षेत्रों में मुनादी ,5 अगस्त से होगी तोड़फोड़ शुरू

0
393

फरीदाबाद : नगर निगम फरीदाबाद हरियाणा प्रदेश का सबसे पुराना नगर निगम है इसी के साथ साथ आपको बताना चाहेंगे नगर निगम फरीदाबाद वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन के समय भी सक्रिय दिखाई दिया।

नगर निगम ने कराई इन क्षेत्रों में मुनादी ,5 अगस्त से होगी तोड़फोड़ शुरू

पिछले कुछ दिनों पहले नगर निगम द्वारा nit-5 में हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया जिसके विरुद्ध लोगों ने जमकर हंगामा किया लेकिन नगर निगम का कार्य नहीं रुका नगर निगम ने अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ बाजारों में मुनादी करनी शुरू कर दी है ।

निगम की ओर से मार्केट नंबर 1 और मार्केट नंबर 5 में मुनादी कराते हुए चेतावनी दी कि अगर लोगों ने अपनी दुकानों के बाहर सामान रखा तो सख्त कार्यवाही होगी ।

नगर निगम ने कराई इन क्षेत्रों में मुनादी ,5 अगस्त से होगी तोड़फोड़ शुरू

प्रशांत दुकान संयुक्त आयुक्त ने बताया दुकानदारों को दुकानों के आगे सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाना चाहिए कई बार अतिक्रमण से बाजारों में जाम लगता है यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है हम बुधवार से अतिक्रमणकारियों का चालान काटेंगे दुकानदारों ने ध्यान नहीं दिया तो तोड़फोड़ भी की जा सकती है।