कांग्रेस के आईटी सैल के गठन को लेकर, बैठक का आयोजन पूर्व विधायक आनंद कौशिक की देख रेख में हुआ

0
295

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कु. शैलजा के दिशा-निर्देश एवं दक्षिण हरियाणा प्रभारी राजन राव के मार्गदशन में आईटी सैल के गठन को लेकर बैठक का आयोजन पूर्व विधायक आनंद कौशिक की अध्यक्षता में किया गया।

बैठक में आईटी सैल के गठन, पुर्नसंरचना एवं विस्तार को लेकर चर्चा की गई। आइटी सैल के पुराने पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया और ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी के गठन का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आईटी सैल का पहले ब्लॉक स्तर पर, उसके बाद विधानसभा एवं अंत में जिला अध्यक्ष आईटी सैल का गठन किया जाएगा।

कांग्रेस के आईटी सैल के गठन को लेकर, बैठक का आयोजन पूर्व विधायक आनंद कौशिक की देख रेख में हुआ

इसके गठन में पूर्व में सक्रिय रहे पदाधिकारियों एवं क्रियाशील युवाओं को मौका दिया जाएगा। पूर्व विधायक श्री कौशिक ने कहा कि आईटी क्षेत्र में क्रांति लाने का काम देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी ने किया था। उन्होंने कम्पयूटर, लैपटॉप, फोन, इंटरनेट एवं दूरसंचार के क्षेत्र में जो कार्य किया, वो सराहनीय है। उनके द्वारा किए गए कार्यों का ही आज विस्तार किया जा रहा है और प्रचार-प्रसारित किया जा रहा है।

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश एवं उत्साह देखने को मिल रहा है और बहुत जल्द ही संगठन का गठन जिला एवं ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव बलजीत कौशिक ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने में युवाओं का अहम योगदान है! युवाओं को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पार्टी की मजबूती की ओर कार्य करना चाहिए!

कांग्रेस के आईटी सैल के गठन को लेकर, बैठक का आयोजन पूर्व विधायक आनंद कौशिक की देख रेख में हुआ

बैठक में मार्केट में प्रदेश कांग्रेस महासचिव बलजीत कौशिक, डॉक्टर सौरभ, गौरव ढींगरा, मनोज अग्रवाल, ईशांत कथूरिया , श्रेय शर्मा , इक़बाल कुरेशि , विवेक चौधरी , पराग गौतम , सुहेल सैफि , गुलविंदर मेहता , सुरिंदर अरोड़ा , गौरव वशिष्ट , जयंत कौशिक, प्रशांत गुप्ता, ईश्वर कौशिक एवं विनोद कौशिक आदि मौजूद रहे!