कोरोना काल में भी नहीं रहेगी भाइयों की कलाई सुनी ,छुट्टी के दिन भी जारी रहेंगी डाक सेवाएं

    0
    276

    फरीदाबाद : रक्षा बंधन एक ऐसा त्यौहार है जो भाई बहन के स्नेह को समर्प्रित होता है |इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रेशम का धागा बांधकर अपना प्यार जताती है और दूसरी ओर भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा करने का वादा कर अपना धर्म निभाता है।

    लेकिन इस साल वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से भाई और बहन के इस पावन त्योहार पर शायद कलाइयों पर बहने धागा बांधने में असमर्थ हो , क्योंकि इस बीमारी ने तो अच्छे-अच्छे को नहीं छोड़ा पूरी दुनिया में भूचाल मचा रखा है |

    कोरोना काल में भी नहीं रहेगी भाइयों की कलाई सुनी ,छुट्टी के दिन भी जारी रहेंगी डाक सेवाएं

    जो बहने अपने भाइयों से दूर रहती हैं या इस साल इस बीमारी की वजह से अपने भाइयों के पास अपना धर्म निभाने नहीं जा पाएंगी उनके लिए बताना चाहेंगे कि डाक सेवा निरंतर चालू है आप अपनी राखी डाक द्वारा भेज सकते हैं और इससे आपके भाइयों को भी कोई भय नहीं क्योंकि सरकार द्वारा सभी लिफाफा को दो-दो बार सैनिटाइज करने का आदेश दिया गया है एक बार डाक डालते समय एक बार डाक देते समय।

    कोरोना काल में भी नहीं रहेगी भाइयों की कलाई सुनी ,छुट्टी के दिन भी जारी रहेंगी डाक सेवाएं

    रक्षाबंधन 3 अगस्त सोमवार को है उससे पहले शनिवार को ईद और फिर रविवार की छुट्टी के कारण 2 दिन डाक विभाग की छुट्टी रहेगी लेकिन इसके अलावा आपको बताना चाहेंगे कि छुट्टी होने के बावजूद भी आप की राखियां सही पता तक पहुंचेंगे माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार दोनों दिन सभी पोस्टमैन को बुलाकर अपने अपने क्षेत्र में केवल राखी वाली डाक बांटने के कार्य में लगाया जाएगा जो एक सरकार का सराहनीय कदम है इससे बहनों की प्यार भरी राखियां उनके भाइयों तक जल्दी पहुंच जाएंगी।

    कोरोना काल में भी नहीं रहेगी भाइयों की कलाई सुनी ,छुट्टी के दिन भी जारी रहेंगी डाक सेवाएं

    बता दे महामारी के कारण डाक सेवा इस समय जोरों शोरों से चल रही है क्योंकि लोग एक जगह से दूसरी जगह जाना है इस समय बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे इसलिए सूज भूझ इसी में है कि साथियों को डाक द्वारा ही भेजा जाए क्योंकि इस महामारी के दौरान यह एक बेहतरीन उपाय है।

    इस बीमारी की वजह से कई त्यौहार फ़ीके पड़ गए लेकिन स्थिति अभी स्थाई है यदि हमने इस समय सूझबूझ और समझदारी से काम लिया तो जल्द ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से भारत देश मुक्त हो जाएगा।

    Written By – Pooja Solanki