यह है भारत की सबसे खूबसूरत न्यूज़ एंकर्स के रियल लाइफ पार्टनर, नंबर 3 के पति है आईपीएस ऑफिसर

0
304

सुंदरता व ग्लैमर अब सिर्फ फ़िल्म इंडस्ट्री तक ही सीमित नही रह गया है। अब अधिकांश क्षेत्रो मे सुंदरता व खूबसूरती दिखाई दे रही है और कई ऐसे क्षेत्र है जहाँ लोग खूबसूरत होने के साथ-साथ बुद्धिमान भी है।

आज के समय मे लड़किया हर क्षेत्र मे अपनी पहचान बना रही है, चाहे वो फिर 12वी बोर्ड परीक्षा के परिणाम हो या अन्य किसी क्षेत्र मे, लड़किया हर जगह झंडा गाड़ रही है।

यह है भारत की सबसे खूबसूरत न्यूज़ एंकर्स के रियल लाइफ पार्टनर, नंबर 3 के पति है आईपीएस ऑफिसर

ऐसा ही एक क्षेत्र है जहाँ महिलाओं ने अपनी जगह बना ली है और वो है ‘मीडिया या न्यूज़ जगत’। वैसे तो पूरे देश मे अनेको न्यूज़ एंकर्स है पर आजकल सबसे प्रभावशाली एंकर्स मे महिलाए आती है और इसका मुख्य कारण है कि न्यूज़ चैनल्स मे ऐसी अनेको एंकर्स है जो खूबसूरत होने के साथ-साथ बुद्धिमान भी है।

यह महिला एंकर्स अकेले ही लोगो की खाट खड़ी कर देती है और खूबसूरती मे इनके सामने बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां भी फीकी नज़र आती है और इनके लिए अंग्रेज़ी मे “beauty with brains” टर्म इस्तेमाल किया जाता हैं।

यह है टॉप 4 महिला न्यूज़ एंकर्स और उनके पार्टनर

1) रुबिका लियाकत

यह है भारत की सबसे खूबसूरत न्यूज़ एंकर्स के रियल लाइफ पार्टनर, नंबर 3 के पति है आईपीएस ऑफिसर

रुबिका लियाकत ज़ी न्यूज़ की सबसे खूबसूरत एंकर थी और अब एबीपी की सबसे खूबसूरत एंकर मानी जाती है। वो एबीपी न्यूज़ के अनेक प्रोग्राम करती है और अपने सवालों से पैनलिस्ट की बोलती बंद कर देती है। बता दे, रुबिका लियाकत ने साल 2012 मे नावेद कुरैशी से शादी की है और इनके पति भी जाने-माने पत्रकार हैं।

2) श्वेता सिंह

यह है भारत की सबसे खूबसूरत न्यूज़ एंकर्स के रियल लाइफ पार्टनर, नंबर 3 के पति है आईपीएस ऑफिसर

श्वेता सिंह सबसे मशहूर और खूबसूरत न्यूज़ एंकर्स मे से एक है। उनकी लोकप्रियता इतनी है कि वो ‘ द कपिल शर्मा शो’ मे भी आ चुकी है। वह काफी सालो से आजतक के साथ जुड़ी है। श्वेता की आयु 41 साल है और उनकी शादी संकेत कोटकर से हुई है। संकेत कोटकर एनलाईटा सॉल्यूशन्स मे वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं।

3) अंजना ओम कश्यप

यह है भारत की सबसे खूबसूरत न्यूज़ एंकर्स के रियल लाइफ पार्टनर, नंबर 3 के पति है आईपीएस ऑफिसर

अंजना ओम कश्यप भारत के सबसे खूबसूरत व मशहुर पत्रकारों मे आती हैं। अंजना के बोलने का स्टाइल बहुत लोगो को पसंद आता है और उनके कॉन्फिडेंस के पूरी इंडस्ट्री मे चर्चे होते हैं। अंजना कई बार सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ एंकर के सम्मान से सम्मानित हो चुकी है। अंजना भी कई सालों से आजतक से जुड़ी है और आजतक से पहले कई न्यूज़ चैनल्स मे काम कर चुकी है। बता दे, अंजना के पति का नाम मंगेश कश्यप है और वो एक आईपीएस ऑफिसर हैं।

4) नेहा पंत

यह है भारत की सबसे खूबसूरत न्यूज़ एंकर्स के रियल लाइफ पार्टनर, नंबर 3 के पति है आईपीएस ऑफिसर

इस लिस्ट मे आखरी नाम नेहा पंत का आता है जिन्होंने पिछले 7 सालो से एबीपी न्यूज़ चैनल के साथ काम किया है और अभी न्यूज़ 18 पर आ गयी है। नेहा न्यूज़ 18 के डिबेट शो “हम तो पूछेंगे” मे आती है और इनके शो की लोकप्रियता बहुत ज़्यादा है। नेहा पंत के पति का नाम मयंक पंत है और उनकी शादी 2015 मे हुई थी। मयंक वोडाफ़ोन कंपनी मे जनरल असिस्टेंट मैनेजर के पोस्ट पर कार्यरत हैं।

Written by- Harsh Datt