लॉक डाउन के दौरान हुई रजिस्ट्री में हो सकता है झोल माल ,सीएम और डिपयुटी सीएम के पास गई रिपोर्ट

0
319

फरीदाबाद : हरियाणा में लॉक डाउन के दौरान जिलों में हुई रजिस्ट्री की सीएम फ्लाइंग स्टाफ और सीआईडी की जांच के बाद रिपोर्ट सीएम को भेज दी गई ।

हालांकि जांच में पाई गई अनियमितताओं की रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं हुई है ।वहीं इस मामले में जब जिला फरीदाबाद के उपायुक्त से बात चीत कि तो उन्होंने कहा कि जिले में रजिस्ट्री में गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं मिली है ।

लॉक डाउन के दौरान हुई रजिस्ट्री में हो सकता है झोल माल ,सीएम और डिपयुटी सीएम के पास गई रिपोर्ट

विभागीय सूत्रों के अनुसार हथीन उपमंडल से गुजरने वाले कुंडली मानेसर एक्सप्रेसवे से सटे इलाकों व भामरौल कलसाडा के इलाकों में हुई रजिस्ट्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है ।

लॉक डाउन के दौरान हुई रजिस्ट्री में हो सकता है झोल माल ,सीएम और डिपयुटी सीएम के पास गई रिपोर्ट

इसके अलावा पलवल में बीते 24 मार्च से बंद हुई रजिस्ट्री 30 अप्रैल को शुरू हुई थी । मई, जून , जुलाई में करीब 2900 रजिस्ट्री की गई है । ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए बीती 22 जुलाई को रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए रेवेन्यू फाइनेंसर विजय वर्धन ने इस बारे में 21 जुलाई को आदेश जारी किए थे ।