फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी से नाबालिक लड़की को भगाने, वाला आरोपी गुड़गांव में धरा गया

0
348

फरीदाबादः थाना डबुआ पुलिस ने नाबालिग लडकी को बहलाफुलाकर भागा ले जाने वाले आरोपी को जिला गुरूग्राम से बरामद किया गया हैं।

श्रीमाती धारणा यादव ने आज जानकारी देते हुए बताया कि मामला थाना डबुआ एरिया का है। गिरफतार आरोपी दिनांक 18 जुलाई को 17 साल 11 महिने की नाबालिग लडकी को घर से भगा ले गया था।

फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी से नाबालिक लड़की को भगाने, वाला आरोपी गुड़गांव में धरा गया

जिसपर थाना डबुआ में आई.पी.सी की धारा 363,366ए के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। मामले की तफतीश कर रहे एस.आई विजय कुमार ने इलेक्ट्रोनिक माध्यम और पुलिस के सूत्रों के आधार पर पता लगा कि आरोपी लडकी को लेकर गुरूग्राम में है।

एस.आई विजय कुमार ने आरोपी की धरपकड के लिए और आरोपी के चुंगल से लडकी को बचाने के लिए टीम तैयार कर गुरूग्राम में रेड की।रेड के दौरान लडकी को पुलिस ने सकुशल आरोपी के कब्जे से बरामद किया। लडकी को उसके परिजनों के हवाले किया गया है। आरोपी कोगिरफतार कर जेल भेजा गया हैं।पुलिस प्रवक्ता।