फरीदाबाद पुलिस इन दिनों अपराधियों को पकड़ने के साथ साथ, गुमशुदा लोगो को घर भेजने में सफल रही

0
336

फरीदाबाद:- पुलिस की मिसिंग पर्सन सेल ने सराहनीय कार्य करते हुए 4 दिन से गुमशुदा 16 वर्षीय लड़की को ढूंढ कर परिवार जनों को सौंपा है।

एसीपी क्राईम अगेंस्ट वूमैन, श्रीमती धारणा यादव ने बताया कि दिनांक 26 जुलाई 2020 को लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि वह फरीदाबाद में रहता है।

फरीदाबाद पुलिस इन दिनों अपराधियों को पकड़ने के साथ साथ, गुमशुदा लोगो को घर भेजने में सफल रही

उनकी 16 वर्षीय लड़की को कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर कही ले गया और शक जाहिर किया की किसी ने लड़की को बंधक बना रखा है जिसपर पुलिस ने 363,366-A IPC का मुकदमा दर्ज करके तलाश शुरू की व लड़की की तलाश करने हेतु मिसिंग पर्सन सेल की सहायता ली।

मिसिंग पर्सन सेल प्रभारी एसआई नरेंद्र और उनकी टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए तकनीकी व पूछताछ द्वारा लड़की का पता किया। मिसिंग पर्सन सेल व भूपानी थाने की टीम गुमशुदा लड़की को लेने यूपी के लिए रवाना हुई। यूपी के फर्रुखाबाद पहुंचने के बाद लड़की की तलाश तलाश की गई।

कड़ी मेहनत के चलते मिसिंग पर्सन सेल को कामयाबी मिली और लड़की को फर्रुखाबाद ( उ. प्र) से बरामद किया गया। आगामी कार्यवाही के लिए लडकी को परिजनों के हवाले किया गया है।पुलिस प्रवक्ता।