सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं की वजह से शहर में नहीं है कोई भी भूखा ।

0
569
 सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं की वजह से शहर में नहीं है कोई भी भूखा ।

नगर निगम फरीदाबाद की अनेकों टीमों के द्वारा षहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से जरूरतमंद गरीब लोगों को किये जा रहे भोजन वितरण में जो बात अलग से देखने में आई है वह यह है कि देष के कई कोनों से सोशल मीडिया जैसे कि टविटर आदि पर देष के विभिन्न क्षेत्रों के जो लोग फरीदाबाद में रह रहे र्हैं उनके लिए भोजन की आवष्यकता प्राप्त हो रही हैं

सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं की वजह से शहर में नहीं है कोई भी भूखा ।

निगम की टीमों के द्वारा ऐसी आवष्यकताओं को भी हर संभव प्रयास से उसे पूरा किया जा रहा है।नगर निगम के जन संपर्क अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया है कि कोराना महामारी के चलते ’फरीदाबाद में कोई भूखा ना रहे’ के फरीदाबाद नगर निगम के आयुक्त डा. यष गर्ग के आह्वान को पूरा करने की खातिर निगम की कर्मचारियों की सात टीमें सुबह दस बजे से निगम क्षेत्र की छोटी-छोटी कालोनियों, तंग बस्तियों, झुग्गियों आदि क्षेत्रों में गाड़ियों, स्कूटरों व मोटर साईकलों पर खानों के पैकट निकल कर जुनूनी तरीके से निकल पड़तें हैं और ये टीमें जब तक चैन से नहीं बैठती है तब तक कि उन्हें निगम की ओर से उन्हें उपलब्ध करवाई गइ्र सूचियों में से एक-एक व्यक्ति को उनके घर तक खाना ना पहंुच जाये। ये सूचियां रोहिल्ला के द्वारा उन्हें उनके व निगम के व्हाटसप, ईमेल, टिवटर या फोन के माध्यम से एक-एक व्यक्ति के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर निरंतरता में अप-डेट की जा रही है।

सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं की वजह से शहर में नहीं है कोई भी भूखा ।

ये टीमें अन्य दिनों की तरह आज रविवार को भी पूरे जी-जान से जुटी रही और निगम कर्मचारियों की इन 7 टीमों ने विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों और सामाजिक कार्यकताओं के सहयोग से आज रविवार को निगम क्षेत्र में हजारों जरूरतमंद गरीब लोगों को दोपहर का खाना वितरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here