50 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपियों ने रिमांड के दौरान तीन और वारदात करने का किया खुलासा।

0
320

फरीदाबाद के थाना सूरजकुंड पुलिस ने 5000000 की फिरौती मांगने वाले महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई जिस पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मारपीट और लूट की दो वारदात गाजियाबाद निवासी व्यक्तियों से और एक वारदात दिल्ली निवासी से की है।

50 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपियों ने रिमांड के दौरान तीन और वारदात करने का किया खुलासा।

आरोपी वारदात मे मारपीट और लूट करते थे। मारपीट और लूट के दौरान अपने फोन में वीडियो भी बनाते थे। जो आरोपियों के फोन से इस तरह की वीडियो भी बरामद हुई है।

फरीदाबाद में की गई वारदात के बारे में बताते हुए कहा कि उनके साथ पलवल के रहने वाले दो आरोपी बब्बू और सहदेव शामिल थे।आरोपी सहदेव और बब्बू को जल्दी गिरफ्तार कर सलाखों के पास पहुंचाया जाएगा।

रिमांड के दौरान आरोपियों से एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर एक हॉकी बरामद की गई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।