निजी जांच लैब द्वारा कोरोना की गलत रिपोर्ट देने के चलते, DCP ने करी लैब प्रबंधकों के साथ मीटिंग

0
433

पुलिस आयुक्त के संज्ञान में आया था कि फरीदाबाद की कुछ लेबों में कोरोना की रिपोर्ट में हेरफेर कर मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव दिखाकर जनता के साथ ठगी की जा रही है।

पुलिस आयुक्त महोदय ने आज दिनांक 30.07.2020 को फ़रीदाबाद के तीनों जोन (NIT, सेंट्रल और बल्लबगढ़) के पुलिस उपायुक्तों को उनके एरिया मे आने वाले कोरोना जांच लैब प्रबंधकों के साथ मीटिंग कर उनको आवश्यक दिशा-निर्देश देने के लिए कहा।

निजी जांच लैब द्वारा कोरोना की गलत रिपोर्ट देने के चलते, DCP ने करी लैब प्रबंधकों के साथ मीटिंग

पुलिस आयुक्त को सूचना मिली थी कि फ़रीदाबाद मे स्थापित कोरोना जांच लैब गलत जांच रिपोर्ट दे रही है। कुछ लोगों ने पुलिस आयुक्त को इस सम्बंध में सूचित भी किया था जिसके आधार पर पुलिस आयुक्त ने सभी पुलिस उपायुक्तों को आदेश जारी किए थे कि जांच लैब प्रबंधकों के साथ मीटिंग कर उनको कोरोना जांच से संबन्धित आवश्यक हिदायते दी जाएं।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि कोविड की जांच रिपोर्ट में यदि जानबूझकर कोई फेरबदल करता है तो उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।उसी कड़ी के फलस्वरुप पुलिस उपायुक्त सेंट्रल श्री मुकेश मल्होत्रा ने अपने जोन के लेब प्रबंधकों साथ मीटिंग की।