मंत्री कृष्ण पाल के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब ने आज 1000 पीपी किट नगर निगम तक पहुंचाई

0
578
 मंत्री कृष्ण पाल के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब ने आज 1000 पीपी किट नगर निगम तक पहुंचाई

केन्द्रीय सामाजिक एवं आधिकारिता राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर के आह्वान पर फरीदाबाद में कोरोना से लड़ रहे मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए आज रोटरी कल्ब ने एक हजार पी पी किट

मंत्री कृष्ण पाल के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब ने आज 1000 पीपी किट नगर निगम तक पहुंचाई

केन्द्रीय मंत्री की की उपस्थिति में उनके कार्यालय पर नगर निगम के आयुक्त डा. यष गर्ग को सौंपी जिनको निगमायुक्त ने जिले के सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार व डा. रामभगत को सौंप दिया। इस किट के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिक मजबूती से कोरोना से लड़ने में सहायता कर पायेंगे। इस अवसर पर षिवालिक उद्वोग के प्रमुख नरेंद्र अग्रवाल, युवा व्यापारी प्रदीप सिंघल, सुष्मा गुप्ता, उपाध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

मंत्री कृष्ण पाल के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब ने आज 1000 पीपी किट नगर निगम तक पहुंचाई

इधर आई.सी.आई.सी.आई. बैक की स्थानीय तिकोना पार्क स्थित षाखा ने कोराना आपदा में काम कर रहे कर्मचारियों व अधिकारियों की सुरक्षा की खातिर कुछ सुरक्षा सामान फरीदाबाद नगर निगम को सी.एस.आर. के तहत दिये। इन सामान में 100 हैड सैनीटाईजर, 2000 सर्जिकल दस्ताने, 500 ट्रिपल लेयर मास्क और 50 थर्मल स्कैनर आदि षामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here