फरीदाबाद में बनाया जा रहा नया साईकिल ट्रैक लेकिन पुरानों का ख्याल नहीं

0
317

फरीदाबाद : फरीदाबाद में सरकार द्वारा पहले किए गए काम काज तहस नहस हो जाते है और ना ही उनकी देखभाल होती है लेकिन फिर भी रोज कोई न कोई योजना और कोई नया प्रोजेक्ट पास हो है जाता है ।

जिला फरीदाबाद में पिछले कुछ सालों पहले हरियाणा शहर विकास प्राधिकरण द्वारा साइकिल ट्रैक बनाया गया था । ये ट्रैक राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर बाईपास तक दी किलोमीटर लंबा ट्रैक है ।लेकिन इस ट्रैक की खास बात ये है कि आप इसपर साइकिल नहीं चला सकते ।

फरीदाबाद में बनाया जा रहा नया साईकिल ट्रैक लेकिन पुरानों का ख्याल नहीं

इसका मुख्य कारण ये है कि यहां कई दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है और फिर आधे ट्रैक पर बड़ी बड़ी गाडियां दिन रात खड़ी रहती है ।ये जगह ट्रैक नहीं लेकिन पार्किंग जरूर बन चुकी है ।सिर्फ यही नहीं लोगों ने अपने शान को बढ़ाने के लिए गमले तक लगा रखा है जो इस ट्रैक पर ही रखे है लोग इससे अपनी जागीर समझकर पूरी तरह इस्तमाल कर रहे है ।

फरीदाबाद में बनाया जा रहा नया साईकिल ट्रैक लेकिन पुरानों का ख्याल नहीं

बता दें कि सामने ही इस रोड पर जिला फरीदाबाद का लघु सचिवालय है जहां बड़े बड़े अफसर नेता हर कोई आए दिन आते है लेकिन कोई भी इस ट्रैक पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ आवाज नहीं उठाता ।प्रशासन ने कई सालो से चुप्पी थामी हुई उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग साइकिल चलाए और सेहत बनाएं ।

फरीदाबाद में बनाया जा रहा नया साईकिल ट्रैक लेकिन पुरानों का ख्याल नहीं

सरकार से पुराने ट्रैक की देखभाल तो हुई नी और अब स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत नया साइकिल ट्रैक बनाने की घोषणा की गई है । सेक्टर 24 संजय कॉलोनी से लेकर सोहना रोड तक नया साइकिल ट्रैक बनाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है ।

जानकारी के मुताबिक जल्द ही इस ट्रैक पर कार्य शुरू होगा। लेकिन भला ट्रैक बनाने का फायदा क्या जब लोग साइकिल ही नहीं चला सकेंगे ।

फरीदाबाद में बनाया जा रहा नया साईकिल ट्रैक लेकिन पुरानों का ख्याल नहीं

जानकारी के मुताबिक जल्द ही इस ट्रैक को बनाने का कार्य शुरू होगा लेकिन इस पहले हम सरकार का ध्यान उनके पुराने करोड़ों की लागत से बने ट्रैक की ओर केंद्रित करना चाहेंगे क्योंकि वो ट्रैक नहीं पार्किंग के समान ।

सरकार की योजनाएं और दावे बहुत है लेकिन अंत तक आते आते वो पूरे नहीं हो पाते इसलिए फरीदाबाद में नया ट्रैक बनाने से पहले पुराने ट्रैक की जर्जर स्थिति पर गौर करना चाहिए ।