नशे की भरपाई के लिए कंपनियों से लोहा चुराने वाले आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने भेजा जेल

0
310

क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने लोहा स्क्रैप चोरी करने वाले आरोपी राजू पुत्र चेतराम भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।

श्रीमती धारणा यादव ने बताया कि आरोपी राजू फिलहाल नंगला एनक्लेव पार्ट-2 में रह रहा है। आरोपी ने दिनांक 27 जुलाई 2020 को लोहा स्क्रैप चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना डबुआ में मुकदमा दर्ज किया गया था।

नशे की भरपाई के लिए कंपनियों से लोहा चुराने वाले आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने भेजा जेल

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है और नशे के लिए कंपनी और वर्कशॉप से लोहा स्क्रैप चोरी करने की वारदात को अंजाम देता है। आरोपी लोहा स्क्रैप चोरी की कई वारदात को अंजाम दे चुका है और जेल में भी रहा है।

आरोपी राजू से 140 किलो लोहा स्क्रैप बरामद किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।पुलिस प्रवक्ता।