लॉकडाउन में फीकी पड़ सकती हैं इस बार की बकरी ईद

0
326

कल बकरी ईद है लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस बार मस्जिदों से अपील की जा रही है कि लोग घरों में बैठकर ही बकरी ईद मनाएं।

भले ही लौकडाउन के कारण इस बार बकरियों का मार्केट ठंडा रहा।ओल्ड फरीदाबाद बराही तालाब स्थित बकरा विक्रेता रहमान खान ने कहा कि हर साल शहर में बकरियों के मार्केट की रौनक लगी रहती थी,

लॉकडाउन में फीकी पड़ सकती हैं इस बार की बकरी ईद

लेकिन इस बात सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए लोग घर पर ही ईद मनाएंगे।इस बार बकरिया बहुत कम है, केवल राजस्थानी बकरे मंगाए गए हैं जिनकी कीमत 10 से 35 हजार तक की है।

बकरीद से पहले लोग ओल्ड फरीदाबाद, एनआईटी नंबर-1, एसजीएम नगर, सराय ख्वाजा, डबुआ कॉलोनी व बल्लभगढ़ के बाजारों में खरीदारी में जुटे दिखाई दिए। इस दौरान रेडीमेड गारमेंट, जूतों व जनरल स्टोर्स पर युवाओं व बच्चों की भीड़ दिखाई दी।

लॉकडाउन में फीकी पड़ सकती हैं इस बार की बकरी ईद

भीड़ को देखते हुए इस बार प्रशासन ने लोगों को अपने घर पर रहकर ही यह त्यौहार मनाने की अपील की है। प्रशासन के निर्देश का पालन करें। फोन और व्हाट्सएप पर ही अपने दोस्तों रिश्तेदारों को ईद की बधाइयां दें।

आप घर पर रहकर किस प्रकार ईद मनाएंगे? कमेंट करके बताइए।

Written by- Vikas Singh