टीवी एंकर प्रिया जुनेजा ने की आत्महत्या पुलिस कर रही है मामले की जांच

0
418

कितना मुश्किल होता है एक ऐसे दौर से गुजरना जो कष्टदायक हो परिस्थितियां अनुकूल हो और उस समय ना समझौता समझ आता है और ना ही समझ आती है उस वक्त से लड़ाई ,,,, इसी जिद्दोजहद में कुछ इंसान टूट जाते हैं और अपना लेते हैं एक ऐसा तीसरा रास्ता जो कहलाता है आत्महत्या

मीडिया जगत के उभरते सितारे का इस तरह से जाना अपने पीछे छोड़ गया बहुत सारे सवाल की आखिर क्यों किया ऐसा ।

टीवी एंकर प्रिया जुनेजा ने की आत्महत्या पुलिस कर रही है मामले की जांच

दिल्ली की एक महिला न्यूज़ एंकर प्रिया जुनेजा ने शुक्रवार सुबह 5 बजे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।

प्रिया ने आत्महत्या क्यों कि इसका पता अभी तक नही लग पाया है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

टीवी एंकर प्रिया जुनेजा ने की आत्महत्या पुलिस कर रही है मामले की जांच

यह घटना पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके की है। प्रियंका कई चैनलों में काम कर चुकी हैं। मौजूदा वक्त में वह हरियाणा के एक यूट्यूब चैनल में एंकर के रूप में कार्यरत थीं। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया कि कई दिनों से अपनी नौकरी को लेकर काफी डिप्रेशन में थी।

प्रिया ने नॉकरी बदली थी
प्रिया ने कुछ दिन पहले अपनी नौकरी बदली थी। जिंदगी चलाने के लिए वो अभी एक छोटे चैनेल में काम कर रही थी लेकिन वहां वो कुछ नही थी इससे पहले वह एक नैशनल न्यूज चैनल में काम करती थीं

टीवी एंकर प्रिया जुनेजा ने की आत्महत्या पुलिस कर रही है मामले की जांच

लेकिन हाल में उन्होंने नौकरी बदली थी। वह अपने घर पर कहती थीं कि उसे यहां पर ठीक नहीं लग रहा है और वह किसी बड़े चैनल में काम करना चाहती है। वो इस नॉकरी से खुश नही थी बड़े स्तर पर काम करने के बाद छोटे स्तर पर काम करना प्रिया के लिए मुश्किल हो रहा थे लोगो ने तानों ने उसको तोड़ दिया था और उनसे मौत को गले लगा लिया

टीवी एंकर प्रिया जुनेजा ने की आत्महत्या पुलिस कर रही है मामले की जांच

दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट प्रिया की एक दोस्त ने मीडिया को बताया कि प्रिया के चेहरे पर सिर्फ मुस्कान ही देखी है, इसी साल पत्रकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में वह मुख्य अतिथि बनकर आई थीं। मार्च में नौकरी जाने के बाद वह अपने भविष्य को लेकर परेशान रहने लगी थीं।

एक छोटे चैनल में नौकरी मिली तो लोग उसे ताने मारने लगे। परिवार से जुड़े सदस्यों ने बताया कि प्रिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती थी, लेकिन पिछले काफी समय से उसने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना छोड़ दिया था

टीवी एंकर प्रिया जुनेजा ने की आत्महत्या पुलिस कर रही है मामले की जांच

वह तीन बहनों में सबसे बड़ी थी। उनके करीबियों के मुताबिक, वह ज्यादातर हंसते-मुस्कुराते हुए ही नजर आती थी। प्रिया ने हाल में सिंगर कैलाश खेर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान लॉकडाउन में परेशानियों के बारे में शेयर किया था।


कुछ समय से प्रिया अवसाद की शिकार थी और उनकी कॉउंसलिंग कराई जा रही थी