हरियाणा में रिकॉर्ड 887 और फरीदाबाद में 380 कोरोना पॉजिटिव हुए नेगेटिव

0
277

महामारी कोरोना में जहां हर जगह दुखद ख़बरें मिल रही हैं, वहीँ हरियाणा से एक अच्छी खबर सामने आयी है | फरीदाबाद में 380 और हरियाणा में 887 मरीज पिछले 24 घंटों में कोरोना से ठीक हुएहैं , जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है | रिकवरी दर कल 80 प्रतिशत को पार कर गई, जिसमें 28,227 मरीज अब तक डिस्चार्ज हो चुके हैं | पिछले दो दिन से जितने संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, उससे ज्यादा ठीक हो रहे हैं |

कोरोना को हराके के मानेंगे हरियाणा वासी ऐसा मन बना लिया है अब इन्होनें | दूध – दही खाने वाले हरियाणवी कोरोना को मात देने को तैयार हैं | कल राज्य में संक्रमण के 711 नए मामले सामने आए, जबकि 887 मरीज ठीक हो गए | मगर मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है | संक्रमण ने चार और मरीजों को अपना शिकार बनाया है |

हरियाणा में रिकॉर्ड 887 और फरीदाबाद में 380 कोरोना पॉजिटिव हुए नेगेटिव

देश में कोरोना के 20 लाख मामले होने वाले हैं | प्रदेश की बात करें तो 35 हजार का आकड़ा हरियाणा छूने वाला है | मरने वालों की संख्या 421 हो गई है, जबकि कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 34965 है | 5875 संदिग्धों की सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार है, जबकि 133 मरीज बेहद गंभीर हालत में हैं | रिकवरी रेट बढ़कर 80.73 प्रतिशत हो गया है और संक्रमण की दर 5.76 प्रतिशत बनी हुई है। अब 25 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं |

हरियाणा में रिकॉर्ड 887 और फरीदाबाद में 380 कोरोना पॉजिटिव हुए नेगेटिव

हरियाणा में महामारी के ताजे मामले कुछ ऐसे हैं | फरीदाबाद (176), गुरुग्राम (78), रेवाड़ी (74), रोहतक (62), अंबाला (48), पानीपत (44), पलवल (37), हिसार (36), पंचकूला (29) से सामने आए। करनाल (28), सोनीपत (21), महेंद्रगढ़ (19), चरखी दादरी (13), जींद (12), नूंह (8), सिरसा, भिवानी और कैथल (6 प्रत्येक) और झज्जर और फतेहाबाद (4 प्रत्येक) |

हरियाणा में रिकॉर्ड 887 और फरीदाबाद में 380 कोरोना पॉजिटिव हुए नेगेटिव

कोरोना वायरस को हराया जा सकता है, यदि हम सतर्कता बरते | महामारी का प्रकोप हर जगह बना हुआ है | मास्क बिना लगाए घर से न निकले शारीरिक दूरी का पालन करें |