इस ईद पर फरीदाबाद NIT-3 ने की कोरोना को मात देने की तैयारी

0
459

फरीदाबाद: लॉकडाउन का असर तो हर पर्व और त्योहार पर दिख ही रहा है। इसके कारण इस बार की ईद भी फीकी पड़ रही है।

रमज़ान के पवित्र महीने के खत्म होते ही लगभग 70 दिनों बाद बक़रीद मनाई जाती है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 12वें महीने की 10 तारीख को बकरी ईद का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन मुसलमानों के घर कुर्बानी देने की प्रथा है।

इस ईद पर फरीदाबाद NIT-3 ने की कोरोना को मात देने की तैयारी

भले ही कोविड-19 और लॉकडाउन ने इस ईद पर लोगों के इरादों पर पानी फेर दिया है।लेकिन इसके बीच यह अच्छी खबर आ रही है कि फरीदाबाद में NIT-3 की एक मस्जिद ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

NIT-3 की एक मस्जिद में लोग पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए दिखे।

फिलहाल सभी लोग घर पर रहकर ही ईद की बधाइयां बांट रहे हैं। केवल मौलवियों को मस्जिद में जाने की इजाजत दी गई है।

इस ईद पर फरीदाबाद NIT-3 ने की कोरोना को मात देने की तैयारी

मस्जिद में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक एक कर नमाज अदा करते हुए दिखाई दिए।

इस पर जिला प्रशासन ने लोगों से अपने घरों में ही बनाने की अपील की है। लोग घर पर बैठ कर ही अपने मित्रों और रिश्तेदारों को मोबाइल फोन पर ईद की मुबारकबाद दे।

हालांकि इस मस्जिद में सैनिटाइजर या सैनिटाइजेशन की कोई व्यवस्था देखने को नहीं मिली जो कि एक निराशाजनक बात है।

Written by- Vikas Singh