फरीदाबाद ग्रामीण विकास बैंक समिति पर निदेशकों ने लगाए गंभीर घोटालों के आरोप

0
327

फरीदाबाद: नीलम बाटा स्थित कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक समिति पर उनके अपने नए निदेशकों ने धोखाधड़ी और घोटाले का आरोप लगाया है।

इस पर चुने गए निदेशकों ने दो अफसरों पर समय पर समिति मीटिंग ना बिठाने का आरोप लगाया गया है।

जानिए कैसे ग्रामीण विकास बैंक समिति के अधिकारी कर रहे हैं गड़बड़ घोटाला

फरीदाबाद ग्रामीण विकास बैंक समिति पर निदेशकों ने लगाए गंभीर घोटालों के आरोप
  1. सबसे पहले आपको बता दें कि कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक समिति द्वारा समय समय पर कार्य की देखरेख के लिए चुनाव के जरिए निदेशक चुने जाते हैं।
  2. इन चुने गए निदेशकों ने विकास बैंक समिति के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकारी चुनाव की बजाए अपने मनपसंद के निदेशक चुनना चाहते हैं।
  3. निदेशकों की आयुक्त के लिए चुनाव हुए लेकिन चुने गए निदेशक उन अधिकारियों के पसंद के नहीं थे।
  4. इसलिए अपने मनपसंद के निदेशक चुनने के लिए इन अधिकारियों ने चुनाव की कार्यप्रणाली में कई घोटाले किए और चुनाव को रद्द करा दिया।
  5. इतना ही नहीं बल्कि नए निदेशकों ने दो अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि यह दोनों अधिकारी समय पर समिति मीटिंग नहीं बिठाते हैं।
  6. नए निदेशकों का कहना है कि समिति मीटिंग बिठाने पर इन दो अधिकारियों के गड़बड़ घोटाले सामने आ जाएंगे इसलिए यह समिति मीटिंग नहीं बिठा रहे हैं।
फरीदाबाद ग्रामीण विकास बैंक समिति पर निदेशकों ने लगाए गंभीर घोटालों के आरोप

आपको बता दें कि चुने गए निवेशकों में गौरव कश्यप, इंद्रपाल सिंह, अजीत सिंह, हरिदास क नाम शामिल है।

इस बात की शिकायत इन नए निदेशकों ने पुलिस अधिकारियों को दे दी है और साथ ही शिकायत संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Written by- Vikas Singh