फरीदाबाद में वैश्य समाज बढ़ा रहा मेघावी छात्रों का आत्मविश्वास, और कर रहा सम्मानित ।

0
345

वैश्य समाज सेक्टर 28 से 31 ने आज समाज के दसवीं व बारहवीं के मेधावी छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया।

सेक्टर 28 में शारीरिक दूरी के नियम के पूर्ण पालन के साथ लघु स्तर पर आयोजित वैश्य प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह में 90% से अधिक अंक प्राप्त 25 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को क्या सम्मानित।

फरीदाबाद में वैश्य समाज बढ़ा रहा मेघावी छात्रों का आत्मविश्वास, और कर रहा सम्मानित ।

वैश्य अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष आई डी महाजन, संस्था संयोजक डी के माहेश्वरी सहसंयोजक बी आर सिंगला व अन्य पदाधिकारियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।पुरस्कृत होने वाले छात्रों में बारहवीं के तनवी अग्रवाल, यशवी जैन, संस्कृति गर्ग,चैतन्या सोमानी,हर्षिता अग्रवाल,

और अंशिका गुप्ता,हर्ष बागला,नमन गर्ग,भव्य गर्ग,पलक जैन,नैना गुप्ता व यश अग्रवाल तथा दसवीं के परी गोयल, आदि जैन,आयुष बियानी,रुनुक जाजू, जैस्मिन गर्ग,पार्थ अग्रवाल, अरिहंत जैन,साहिल जैन,हंशिका बंसल,काव्या राठी,माइशा बंसल, एकांश मंत्री व दीपक गुप्ता सम्मिलित थे।

फरीदाबाद में वैश्य समाज बढ़ा रहा मेघावी छात्रों का आत्मविश्वास, और कर रहा सम्मानित ।

समारोह में विष्णु गुप्ता,विनेश अग्रवाल, डी के गोयल,पी डी गर्ग,पवन गोयल,अमित जैन,डी के जैन, बलराज गुप्ता, अरुण मित्तल,अरुण गुप्ता,श्याम बागला, ललित खंडेलवाल व परवीन सिंगला ने सहयोग किया।