अवैध हथियार रखने के मामले नहीं हो रहे कम, फरीदाबाद पुलिस भी एक एक आरोपी को पकड़ भेज रही जेल

0
254

क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

श्रीमती धारणा यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान जगदीश निवासी गांव डिंग बल्लभगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी को सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक 2 अगस्त को गिरफ्तार किया था।

अवैध हथियार रखने के मामले नहीं हो रहे कम, फरीदाबाद पुलिस भी एक एक आरोपी को पकड़ भेज रही जेल

पूछताछ पर जगदीश ने बताया कि वह रोड़ी बजरी का काम करता है। उसके गांव में पुश्तैनी जमीन पर विवाद चल रहा है जिसके चलते आरोपी ने विशंभरा उत्तर प्रदेश से यह देसी कट्टा खरीदा था।

आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी के कब्जे से एक देसी पोणा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा ।पुलिस प्रवक्ता।