राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अवसर पर, फरीदाबाद दशहरा कमेटी ने लोगो से दीप प्रज्वलित करने की करी अपील

0
392

फरीदाबाद दशहरा कमेटी (रजि0) ने 5 अगस्त 2020 को शहरवासियों से दीपोत्सव एवं प्रकाशोत्सव मनाने की अपील।

सेक्टर 28 – 29 रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर में फरीदाबाद दशहरा कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक प्रधान डॉ कौशल वाटला जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अवसर पर, फरीदाबाद दशहरा कमेटी ने लोगो से दीप प्रज्वलित करने की करी अपील

जिसमें कमेटी के मुख्य संरक्षक श्री कृष्ण पाल गुर्जर, संरक्षक ,आर एस गांधी ,संरक्षक डॉ प्रशांत भल्ला , मुख्य सलाहकार श्री देवेंद्र चौधरी जी की सलाह पर महामंत्री बीके अग्रवाल ,संगठन उपाध्यक्ष अनिल नागर, कोषाध्यक्ष बलराज गुप्ता , सचिव राजीव मल्होत्रा, दीपक मेहता ,अरुण शर्मा ,प्रदीप सेठी , नरेश गुप्ता, टी एन कपूर, आदित्य भसीन इत्यादि पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया

5 अगस्त को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के दिन शुद्ध देसी घी के लड्डू का प्रसाद सोशल डिस्टेंसिंग के द्वारा श्री सिद्ध हनुमान मंदिर सेक्टर 28 नजदीक 28,29 चौक के पास बांटा जाएगा तथा रात्रि को दीपोत्सव एवं प्रकाशोत्सव मनाएंगे तथा कमेटी के पदाधिकारियों ने यह भी निर्णय लिया गया।

राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अवसर पर, फरीदाबाद दशहरा कमेटी ने लोगो से दीप प्रज्वलित करने की करी अपील

राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण शिलान्यास के लिए अगर कारसेवकों की जरूरत पड़ी तो हमारे दशहरा कमेटी के सदस्य वहां जाकर कारसेवा भी करेंगे तथा इस कमेटी से जुड़ी फरीदाबाद की 127 धार्मिक सामाजिक संस्थाओं एवं शहरवासियों से भी अपील की गई की राम जन्म भूमि शिलान्यास के उपरांत मिठाई बाटे तथा रात्रि में हर्षोल्लास के साथ दीप जलाकर दीपोत्सव एवं घरों के ऊपर प्रकाश करके प्रकाशोत्सव मना कर खुशी जाहिर करें

क्योंकि 500 वर्षों की कठिन तपस्या एवं संघर्ष के पश्चात मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी आई हैl शहरवासियों को ऐसा प्रतीत होना चाहिए कि जैसे 14 वर्षों के वनवास के बाद भगवान श्री राम के अयोध्या लौटने पर अयोध्या वासियों ने घर-घर दीप जला कर खुशी मनाई थी l
??????????
प्रधान
डॉक्टर कौशल वाटला