रक्षाबंधन पर भाई ने बहन से कहा जो मन है मांग लो, बहन ने कहा गलत रास्ता छोड़ दो

    0
    514

    रक्षाबंधन पर भाई ने बहन से कहा जो मन है मांग लो, बहन ने कहा गलत रास्ता छोड़ दो :- रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत जोश के साथ मनाया जाता है | बेहेन अपने भाई से जो भी मांगती है भाई उसको वो देने का सार्थक प्रयास करता है | एक ऐसे ही बहन हैं जिसने अपने भाई जो कि नक्सल डिप्टी कमांडर है उसे उपहार मांगा कि वह गलत रास्ता छोड़ दे।

    बहन की अपील के बाद रक्षाबंधन पर आठ लाख रुपये इनामी नक्सली मल्ला तामो ने नक्सल की दुनिया को छोड़कर मुख्यधारा में जुड़ने के लिए पुलिस के सामने समर्पण कर दिया | बहन – भाई का रिश्ता सबसे अनमोल है, इस रिश्ते को शब्दों में नहीं उतारा जा सकता

    रक्षाबंधन पर भाई ने बहन से कहा जो मन है मांग लो, बहन ने कहा गलत रास्ता छोड़ दो

    बहन उसे लेकर खुद एसपी के पास पहुंची और कहा कि मेरा भाई वापस आ गया है। अब कोई गलत काम नहीं करेगा, मेरे साथ रहेगा।

    रक्षाबंधन पर बदला नक्सली कमांडर

    मिठाई की मिठास से मीठा है यह रिश्ता, आग की गर्माहट से गर्म हैं इसके जोश दंतेवाड़ा के एसपी ने बताया कि मल्ला एक नक्सली डिप्टी कमांडर था | वह कई ऐसी घटनाओं में शामिल था, जिसमें पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गंवाई है

    ख़बरों के अनुसार मल्ला तामो ने बताया कि बहन के प्रोत्साहित करने पर उसने आत्मसमर्पण का फैसला लिया | 13 साल के बाद उसने पुलिस के सामने अपनी बहन से राखी भी बंधवाई |

    रक्षाबंधन पर भाई ने बहन से कहा जो मन है मांग लो, बहन ने कहा गलत रास्ता छोड़ दो

    रक्षाबंधन के सूत्र में बहुत ताकत होती है | कोई बहन यह नहीं चाहती कि उसका भाई कोई गलत काम करे | लेकिन आज कल ऐसे बहुत से परिवार हैं जहां बहन को सब पता होता है गलत कामों का, लेकिन कोई उसे रोकता नहीं | अगर सही समय पर इंसान संभल जाए तो परिवार का घर और इज्जत दोनों वह बचा सकता है |

    रक्षाबंधन पर भाई ने बहन से कहा जो मन है मांग लो, बहन ने कहा गलत रास्ता छोड़ दो

    भाई के लिए बहन एक सुंदर उपहार की तरह होती है | बहन की रक्षा करना भाई का सबसे बड़ा धर्म है |