यूपीएससी के परिणाम घोषित, हरियाणा के प्रदीप सिंह ने किया टॉप :- लाखों युवाओं का सपना “यूपीएससी” का परिणाम घोषित चुका है। सालों मेहनत करने वाली इस पढाई की अपनी ही मिठास है। आज संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी हो गया है।
प्रदीप सिंह ने ऑल इंडिया टॉप किया है। वे पहले स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं। इंटरव्यू 20 जुलाई हुए थे।
देश का कोई ऐसा कोना नहीं जहां से युवा संघ लोक सेवा की तैयारी नहीं करते | टॉपर प्रदीप हरियाणा के सोनीपत जिले का निवासी है | प्रदीप ने साल 2018 भी यूपीएससी की परीक्षा दी थी, जिसमें उनका रैंक 260 था | उस समय वह आईआरएस के लिए चुने गए थे | इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के तौर पर दिल्ली में उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी |
महामारी के इस दौर में कोई भी यूपीएससी का ऐसा कोई भी विद्यार्थी नहीं होगा जिसके होश ठंडे पड़ गए हों | आपको बता दें प्रदीप आईएएस अफसर बनना चाहते थे, इसलिए उन्होंने दोबारा साल 2019 में परीक्षा दी और पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया | उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। उनके मां-बाप, भाई खुशी से फूले नहीं समा रहे। अब उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है |
हर व्यक्ति जो देश से प्यार करता है अक्सर वह सपना देखता है कि यूपीएससी करे | यूपीएससी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक इस बार कुल 829 उम्मीदवार परीक्षा पास करने में कामयाब रहे हैं | इनमें इसे सामान्य श्रेणी के 304, पिछड़े वर्ग के 251, अनुसूचित जाति के 129, अनुसूचित जनजाति के 67 और आर्थिक रूप से पिछड़ों के 78 उम्मीदवार शामिल हैं |