जानिए गोलगप्पे वाले ने कैसे उड़ाई परिवार की नींद, गोलगप्पे वाले के साथ छात्रा हुई फरार

0
1117

जानिए गोलगप्पे वाले ने कैसे उड़ाई परिवार की नींद :- मिर्ज़ापुर से एक बेहद ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है। अक्सर देखा गया है कि महिलाएं गोलगप्पे लवर होती है| लेकिन गोलगप्पे के साथ साथ गोलगप्पे वाले से भी लव करना यह किसी ने पहली बार ही सुना होगा गोलगप्पे खाने में ना सिर्फ महिलाओं के क्रश होते हैं , बल्कि पुरुषों को भी बेहद पसंद आते हैं।

लेकिन इस बार गोलगप्पे से जुड़ी शहर में बेहद ही अजीब और गरीब घटना सामने आई है। जहां 17 वर्षीय नाबालिक छात्रा गोलगप्पा खाते खाते गोलगप्पे बेचने वाले से ही इश्क कर बैठी और फिर उसके साथ ही फरार हो गई।

जानिए गोलगप्पे वाले ने कैसे उड़ाई परिवार की नींद, गोलगप्पे वाले के साथ छात्रा हुई फरार

परिजनों के अनुसार पास में रहने वाले युवक का बनाया हुआ गोलगप्पा किशोरी को बेहद पसंद था मगर उनको अंदाजा नहीं था गोलगप्पा खाते खाते गोलगप्पा बेचने वाले को भी पसंद करने लगेगी और एक दिन उसके साथ ही फरार भी हो जाएगी।

जानिए गोलगप्पे वाले ने कैसे उड़ाई परिवार की नींद, गोलगप्पे वाले के साथ छात्रा हुई फरार

और साथ ही परिजनों ने गोलगप्पे बेचने वाले पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवक ने गोलगप्पा खिलाते खिलाते नाबालिक छात्रा को लोक लुभावन सपना दिखाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था , और मौका मिलते ही मंगलवार की देर रात को उनकी लड़की को लेकर युवक फरार हो गया।

अगले दिन किशोरी को घर में ना पाकर परिजन परेशांन हो गए, और एक अनजान भय के डर से खोजबीन करने लगे, साथ ही एक तांत्रिक पास भी गए तो तांत्रिक ने बताया कि रात में किशोरी को मुंह बंद कर दो युवक अगवा कर उसे उठा ले गए हैं।

जानिए गोलगप्पे वाले ने कैसे उड़ाई परिवार की नींद, गोलगप्पे वाले के साथ छात्रा हुई फरार

इसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाना में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस की इस मामले को लेकर सक्रिय हो गई और किशोरी और उसके प्रेमी गोलगप्पे वाले को ढूंढने की छानबीन शुरू कर दी। बता दें कि युक्ति क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत स्थित एक वोट की हाई स्कूल की 17 वर्षीय छात्रा है।

पुलिस के अनुसार किशोरी झांसी से आकर किराए के मकान में रहकर लगभग 2 वर्षों से ठेला गाड़ी से नगर में गोलगप्पा बेचने वाले युवक के साथ प्रेम कर बैठी और फरार हो गई।

जानिए गोलगप्पे वाले ने कैसे उड़ाई परिवार की नींद, गोलगप्पे वाले के साथ छात्रा हुई फरार

वही दोपहर बाद किशोरी को भगाकर ले जाने वाले युवक ने अपने प्रेमिका के घर फोन कर कहा की वह झांसी जा रहा है ,परेशान ना हो ,जिस पर परिजनों ने कहा कि जहां हो वहीं रुक जाओ हम लोग आ रहे हैं। वही कस्बा चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया परिजन थाने पर आकर मुकदमा नहीं लिखने के लिए कह रहे हैं। बहरहाल उसके बावजूद भी पुलिस किशोरी को बरामद करने के लिए लगी हुई है।

– सभी प्रस्तुत तस्वीरें प्रतीकात्मक हैं।