कोरोना से खुद को महफूज रखने को 28 किराना (ग्राॅसरी) दुकानदार मंगलवार से करेंगे होम डिलीवरी

0
556

-हरियाणा सरकार में स्टेट फॉर्मेसी काउंसिल के चेयरमैन और निगम पार्षद धनेश अदलखा ने सेक्टर-सात व दस मार्केट, सेक्टर-9,10,11 के दुकानदारों का समन्वय

-दुकानदारों ने जारी किया अपना मोबाइल नंबर, सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक ही करेंगे होम डिलीवरी

-धनेश अदलखा के साथ दुकानदारों ने दिया “खुद सुरक्षित तो जहान सुरक्षित का दिया नारा’

जब पूरे देश भर में वॉलिंयटर्स अपने कंधो पर अपने देशवासियों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदकारी लिए हुए हैं तब लॉकडाउन को सफल बनाते हुए ग्राॅॅसरी विक्रेताओं की यह पहल पूरे देश में अनुकरणीय होगी।

मार्केट एसोसिएशन के प्रधान वासदेव अरोड़ा ने बताया कि ऑर्डर किए हुए सामानों की होम डिलीवरी का समय सुबह 11 से बजे से सायं 5 बजे तक ही रहेगा।  उन्होंने बताया कि दूध के लिए लोगों को सुबह ही फोन कर ऑर्डर करना पड़ेगा, शाम को दूध की डिलीवरी नहीं हुआ करेगी। दूध डिलीवरी का समय सुबह 6 बजे से 10 बजे तक रहेगा।

दुकानदारों द्वारा यह भी साफ कर दिया कि जब दुकानदार होम डिलीवरी के लिए पैकिंग करेंगे तब वह ग्राहकों को सामान नहीं देंगे, मगर थोक विक्रेताओं का सामान अंदर रखवा सकेंगे।

इस विषय पर हरियाणा सरकार में स्टेट फॉर्मेसी काॅउंसिल के चेयरमैन और नगर निगम पार्षद धनेश अदलखा, सेक्टर-सात व दस मार्केट के प्रधान वासदेव अरोड़ा ने दुकानदारों के बीच बनाया समन्वय और दुकानदारों द्वारा शुरू इस मुहिम की सरहाना करते हुए सोशल डिस्टेंस की भी पूर्ण रूप से ध्यान रखने को कहा।

दुकानदारों का आग्रह
आप सभी सेक्टर 7, 8 ,9 ,10 11 निवासियों को सूचित किया जाता है कि अब इन इलाकों में प्रोविजनल स्टोर होम डिलीवरी करेंगे। दुकानें नहीं खुलेंगी । यह हमारा सामाजिक फैसला है ।आप सब से आग्रह है कि आप निम्नलिखित किसी भी प्रोविजनल स्टोर से ₹500 तक का ऑर्डर देकर होम डिलीवरी मंगवा सकते हैं।

1)गोरा डिपार्टमेंटल स्टोर सेक्टर 10 –
9810323999, 9811525999

2)श्री राधारानी मार्ट सेक्टर 10 हाउसिंग बोर्ड – 8800724229,7011897648

3)राकेश डिपार्टमेंटल सेक्टर 10 –
9868846872,

4) खेड़ा मिलक स्टोर –
8851144010

5) मोहन डिपार्टमेंटल स्टोर सेक्टर 10-
9868741246, 9868914142

6) मनोज प्रोविजनल स्टोर सेक्टर 10 – 9910656851,7011932225

7) रवि डेरी सेक्टर 10
9711555939, 9999202191

8) राज सुपर मार्ट सेक्टर 10
8130750045, 9953148555

9) मंगला डिपार्टमेंटल स्टोर सेक्टर 10
9582483189, 9213865551

10) चिराग डिपार्टमेंटल स्टोर सेक्टर 10
9868745329,

11) सुरजीत स्टोर सेक्टर 10
9810783369

12) राजपाल प्रोविजनल स्टोर सेक्टर 10
9278262825, 9315365949

13) हसिजा प्रोविजनल स्टोर सेक्टर 9
9654261892, 9873513344

14) जैन आटा चक्की सेक्टर 9
8510902543, 8377031817

15) महेश प्रोविजनल स्टोर सेक्टर 9
9910813156, 9540912211

16) जैन किराना स्टोर सेक्टर 9
9213535898, 9811187602

17) निशा डेयरी सेक्टर 9
9910740037, 9910730037

18) प्रदीप जनरल स्टोर सेक्टर 9
9811811399, 8377979521

19, खन्ना डिपार्टमेंटल स्टोर सेक्टर 9
9910070840, 9871840840

20) बाबाजी डिपार्टमेंटल स्टोर सेक्टर 9
9729637355, 8800278989

21) मदर डेयरी सेक्टर 9
9560369987

22) मोहित डेयरी सेक्टर 7
9911966741, 9015551855

23) एमम कोरनर सेक्टर 7
9810109448


24) बतरा डिपार्टमेंटल स्टोर सेक्टर 10
9811341855


25) दिनेश डिपार्टमेंटल स्टोर सेक्टर 7
7827440484


26) महेश्वरी विनोद डीपॉर्ट्मेंटल स्टोर सेक्टर 10 7838039395


27) हसीजा डीपॉर्ट्मेंटल स्टोर
सेक्टर 9
9625795603,9560920276


28) हन्नी प्रविज़न स्टोर सेक्टर 9
9716162963

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here