CBI करेगी सुशांत केस की जाँच बिहार सरकार सिफारिश को केंद्र सरकार की मंजूरी

0
250

CBI करेगी सुशांत केस की जाँच बिहार सरकार सिफारिश को केंद्र सरकार की मंजूरी दे दी गई है सुशांत सिंह राजपूत के केस की गुत्थी को जितना सुलझाने की कोशिश की जा रही है मामला और उलझता जा रहा है लकिन अब इसमें एक नया मोड़ आया है सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सीबीआई जांच की बिहार सरकार की सिफारिश को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है

पटना में हुए दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई थी न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय ने केस को ट्रांसफर किए जाने की मांग पर सभी पक्षों को तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। एक सप्ताह बाद फिर मामले की सुनवाई की जाएगी

CBI करेगी सुशांत केस की जाँच बिहार सरकार सिफारिश को केंद्र सरकार की मंजूरी

इस दौरान कोर्ट ने कहा कि अभिनेता की मौत की सच्चाई सभी के सामने आणि चाहिए , सुप्रीम कोर्ट ने कहा पुलिस ऑफिसर को क्वारंटाइन करने से अच्छा संदेश नहीं गया है मुंबई पुलिस की छवि इससे धूमिल हुई है

सुशांत केस को ना बनाये राजनीति का का हिस्सा

महाराष्ट्र सरकार अपना पक्ष रखते हुए कहे रही है की सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इस केस में एफआईआर दर्ज करना और जांच बिहार पुलिस के क्षेत्राधिकार में नहीं आता है। इसे राजनीतिक केस बना दिया गया है। वहीं, सुशांत के पिता ने कहा- महाराष्ट्र पुलिस सबूतों को नष्ट कर रही है।

सुशांत का शव मुंबई के उपनगर बांद्रा में 14 जून को अपने अपार्टमेन्ट में छत से लटका मिला था। मुंबई पुलिस के अलावा बिहार पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी है। सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने 25 जुलाई को रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार के सदस्यों और छह अन्य के खिलाफ उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर पटना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी।