जम्मू-कश्मीर सुनते ही बहुत से लोगों के दिलों में आतंकवाद का नाम आता है | कश्मीर हो या कन्याकुमारी भारत के हर जिले में हर शहर में हर राज्य में राजनीती नहीं ओछी राजनीती होती है | महामारी को लेकर, भारत में हमेशा लॉकडाउन लगाया गया था | श्रीनगर जिला प्रशासन ने कोविड-19 के चलते लागू कर्फ्यू को हटाने की मंगलवार शाम घोषणा की क्योंकि यहां स्थिति ठीक रही है, लेकिन उन इलाकों में कड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे जहां महामारी के मामलों में वृद्धि हुई है |
महामारी का प्रकोप का भारतवर्ष में इस कदर फैल रहा है कि जगह – जगह कोरोना का डंका बज रहा है | जेके जिला उपायुक्त शाहिद चौधरी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि क्षेत्र में स्थिति के आकलन के बाद कर्फ्यू को समय पूर्व हटाने का निर्णय किया गया है जो पहले बुधवार रात तक जारी रहना था |
कोरोना का डर जो लॉकडाउन के दौरान था वे अब अनलॉक में समाप्त हो गया है | कोरोना से लड़ाई तो लड़नी है लेकिन, सतर्कता भी दिखानी है | आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 संबंधी स्थिति के मद्देनजर धारा 144 और आपदा प्रबंधन कानून के तहत लागू प्रतिबंध समूचे जिले में जारी रहेंगे |
इस बीच, जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 की स्थिति के आधार पर बांदीपुरा को छोड़कर कश्मीर के सभी जिलों को रेड जोन घोषित कर दिया है |
जम्मू कश्मीर में जितनी ठंड रहती है उस से अधिक वहां हमलों का खतरा रहता है | जम्मू और कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने जानकारी दी है कि जम्मू कश्मीर में 16 अगस्त से सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे | उन्होंने कहा, “16 अगस्त, 2020 से जम्मू और कश्मीर में सभी धार्मिक स्थल और पूजा स्थलों को खोला जाएगा | हालांकि धार्मिक जुलूस और बड़े धार्मिक आयोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे |