आयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की खुशी में, फरीदाबाद के पार्षद शैलेन्द्र सिंह ने जलाए 21 देसी घी के दीए

0
376

आयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों भूमि पूजन की खुशी में वार्ड-5 के जिला पार्षद शैलन्द्र सिंह ने अपने एनएच-1 स्थित कार्यालय पर देसी घी के 21 दीए जलाए और मिठाई बांटी।

इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह ने अपने स्टॉफ के सदस्यों जिनमें संजय राघव,अमित राठौर,कमल कांत,गांगा सागर के साथ मिलकर भगवान श्रीराम की आरती की।

आयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की खुशी में, फरीदाबाद के पार्षद शैलेन्द्र सिंह ने जलाए 21 देसी घी के दीए

इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान ही नहीं अपितु पूरे विश्व के करोड़ो हिन्दुओं की आस्था अयोध्या से जुड़ी हुई है और आज भगवान श्रीराम के मंदिर के भूमि पूजन से मानों सभी का सपना सच हो गया है। उन्होनें कहा कि आज का दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि राम मंदिर बनाने की मांग करते हुए शहीद हुए कारसेवकों को भी हम नमन और श्रृद्वांजलि देते है जिनके सर्घष की बदौलत आज हम मंदिर को बनते हुए देख पा रहे है। उन्होनें कहा कि मेरा परिवार संयुक्त परिवार है जिसमें कुल 21 सदस्य है जिनके नाम से मैने 21 दिए जलाए है और शाम को भी हम पूरे गांव में दिए और मोमबत्तियां जलाकर इस दिन को दिवाली की तरह मनाकर यादगार बनाएगें।