फरीदाबाद एनआईटी 1 में अवैध अतिक्रमण पर बरसा नगर निगम

0
439

फरीदाबाद वासियों पर कोरोना की मार के साथ – साथ अवैध निर्माण की मार भी पड़ रही है | गत दिनों की बात करें तो अवैध निर्माणों पर नगर निगम टूट के बरसा है | पिछले दिनों नगर निगम ने अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ बाजारों में मुनादी करानी शुरू कर की थी |निगम की ओर से मार्केट नंबर एक और पांच नंबर में मुनादी कराते हुए चेतावनी दी कि अगर लोगों ने अपनी दुकानों के बाहर सामान रखा, तो कार्रवाई होगी |

एक तरफ जहां राम मंदिर की ख़ुशी में फरीदाबाद के लोग डूबे हुए हैं, वहीँ कुछ लोगों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा | नगर निगम के अधिकारियों ने एक तरफ कई क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है तो कई अधिकारियों ने इस पर अमल करना भी शुरू कर दिया है |

फरीदाबाद एनआईटी 1 में अवैध अतिक्रमण पर बरसा नगर निगम

सवाल यह नहीं कि जिले में अवैध निर्माण और अतिक्रमण कैसे हो जाता है सवाल यह है कि, जब अवैध कॉलोनियों को काटा जाता है तब तो अधिकारी इनकी तरफ ध्यान नहीं देते | जब लोग यहाँ कब्ज़ा कर लेते हैं तो तोड़फोड़ की कार्यवाई की जाती है | नगर निगम के अधिकारी ऑफिस में बैठे – बैठे मौज मस्ती करते हैं क्या ?

फरीदाबाद एनआईटी 1 में अवैध अतिक्रमण पर बरसा नगर निगम

निगम तक यह सूचना कैसे नहीं पहुंचती कि अवैध कब्ज़ा किया जा रहा है | अधिकारी पहले ही अपनी जेबें भर लेते हैं | नगर निगम की टीम ने आज फरीदाबाद के एनआईटी नंबर एक मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की है | फरीदाबाद में नगर निगम के पीले पंजे यानी जेसीबी ने एनआईटी एक में अवैध अतिक्रमण पर कहर बरसाया |

फरीदाबाद एनआईटी 1 में अवैध अतिक्रमण पर बरसा नगर निगम

कोरोना के केहर के बीच अतिक्रमण होना और भीड़ बढ़ना दोनों ही जिले के लिए सही नहीं है | तोड़फोड़ के दौरान कोई अनहोनी नहीं हो इसके लिए नगर निगम ने भारी पुलिस बल बुला रखी थी |