प्रशासन ने विद्यार्थियों को किताबें उपलब्ध करवाने के लिए दिए फोन नंबर ।

0
454
 प्रशासन ने विद्यार्थियों को किताबें उपलब्ध करवाने के लिए दिए फोन नंबर ।

विद्यार्थी घर पर ही मंगवा सकेंगे किताबें, जिला प्रशासन ने दी 43 बुक डिपो को अनुमति।फरीदाबाद उपायुक्त यशपाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थी घर बैठे पढ़ाई कर सके, इसके लिए घर बैठे पढ़ाओ अभियान शुरू हो चुका है। विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के लिए किताबों की समस्या आड़े न आये। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जिलाभर में 43 बुक डिपों की सूची तैयार दी है। यह बुक डिपो विद्यार्थियों की मांग पर घर ही किताबें पहुंचाने का कार्य करेंगे। आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को किताबें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगीं।

प्रशासन ने विद्यार्थियों को किताबें उपलब्ध करवाने के लिए दिए फोन नंबर ।

उपायुक्त ने बताया कि इन बुक डिपो के संचालकों के नाम व मोबाईल नम्बर भी सार्वजनिक कर दिये गये है। कोई भी विद्यार्थी इन बुक डिपों संचालकों के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर किताबें मंगवाने के लिए ऑर्डर कर सकते है। बुक डिपो के संचालक भी घरों पर किताबें पहुंचाने के लिए सहमत है, उनकी सहमति के बाद ही जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के घर किताबें पहुंचाने का कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में किताबों की कोई कमी नहीं है, पर्याप्त मात्रा में किताबें उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जो बुक डिपो मालिक बच्चों को किताबें उपलब्ध करवाएंगे उनके फोन नंबर नाम व ईमेल एड्रेस लिस्ट में दिए गए हैं कोई भी इच्छुक विद्यार्थी इन फोन नंबर पर फोन कर अपनी किताबें घर पर बैठे ही मंगवा सकते हैं।

प्रशासन ने विद्यार्थियों को किताबें उपलब्ध करवाने के लिए दिए फोन नंबर ।
  • 1 स्टेशनरी एंड बुक सैलर, दीपेश बंसल, मो – 9999317558,
  • 2 बंसल स्टेशनर्स, सुरेंद्र कुमार, बल्लभगढ़, मो – 9873455170,
  • 3 गुलाटी पुस्तक भंडार, वीरेंद्र कुमार, एनआईटी, मो-9810031755,
  • 4 इंडिया ट्रेडर्स, आकाश, बल्लभगढ़, मो-9717165060,
  • 5 दीपक डावरा, मो-9313131929,
  • 6 अग्रवाल बुक एंड स्टेशनरी, मुकेश, सेक्टर 19, मो-9818453672,
  • 7 गुलाटी बुक सेंटर, सतपाल, सेक्टर 21 सी, मो-9582829501,
  • 8 फ्रेंड़स बुक सर्विस, एनआईटी, मो- 9811136950,
  • 9 आनंद पुस्तक भंडार, जवाहर कॉलोनी, मो- 8860063853,
  • 10 विश्वजीत दुबे, सेक्टर 19, मो- 9313323301,
  • 11 मुरारी लाल बुक डिपो, सराय ख्वाजा, साहिल, मो- 92106 91124,
  • 12 अशोक बुक डिपो, देवेंद्र, बल्लभगढ़, मो-9711110 825,
  • 13 कौशिक बुक डिपो एंड स्टेशनर्स, राजेश, बल्लभगढ़, मो- 9911279716
  • 14 श्याम पुस्तक भंडार, हरीश, एनआईटी, मो- 9971795791,
  • 15 वशिष्ठ बुक शॉप, मुकेश, सक्टर 8, मो- 9811484203,
  • 16 अनुज बख्शी, सेक्टर 29, मो- 9820122305,
  • 17 पूनम, बल्लभगढ़ मो- 9953097627,
  • 18 विनायक इंटरप्राइजेज, पारुल, एनआईटी, मो- 9599966399,
  • 19 बुक पॉइंट, विनोद, सेक्टर 15, मो – 9810741920,
  • 20 बालाजी स्टेशनरी, सेक्टर 37, मो- 8527792135
  • 21 केबीडी स्टेशनर्स, रवि, बल्लभगढ़, मो- 9871457143
  • 22 चंदन, एनआईटी, मो- 9811061301
  • 23 सिटी बुक्स एंड स्टेशनर्स, अजय, सेक्टर 16, मो- 9891205595
  • 24 राजा बुक डिपो, राजेंद्र, ओल्ड फरीदाबाद, मो- 9773516630
  • 25 गर्ग पुस्तक भंडार, महेंद्र, मो- 9953815867,
  • 26 भरत शर्मा, डबुआ कॉलोनी, मो-9717179900
  • 27 बुक कॉलर, सेक्टर 16, मो- 9899775640
  • 28 राधे बुक शॉप, पूनम, तिगांव, मो- 9625461930,
  • 29 बंसल बुक डिपो, दिनेश, बल्लभगढ़, मो- 9811288798
  • 30 संजीव, बड़खल, मो- 7982757377
  • 31 महादेव एंटरप्राइजेज, सेक्टर 30, मो- 9990704787
  • 32 सांई स्टेशनरी, रंजीत, मो- 8882915902
  • 33 गोयल बुक सैलर्स, हितेश, मलेरना रोड, मो- 9211534929
  • 34 गुंजन, सेक्टर 37, मो- 9818866881
  • 35 मल्होत्रा बुक सेंटर, अमन, सेक्टर 9, मो- 9312263795
  • 36 भारत बुक शॉप, भवनेश, सेक्टर 3, मो- 9911549310
  • 37 गोयल स्टेशनर्स एंड बुक सैलर्स, दिनेश, बल्लभगढ़, मो- 9716052062
  • 38 गौरव, सेक्टर 3, मो- 9899199303
  • 39 मंगला पुस्तक भंडार, गौरव, मो- 9650393156
  • 40 सरस्वती पुस्तक भंडार, मुकेश, बल्लभगढ़, मो- 9990598245
  • 41 राजा बुक डिपो एंड स्टेशनर्स, नगेंद्र, सेक्टर 81, मो-9818440444
  • 42 गोपाल स्टेशनर्स, सेक्टर 15, मो- 9811166733
  • 43 राजा बुक डिपो, कपिल, सीकरी, मो- 9555544003


उपायुक्त ने बताया कि यह बुक डिपो मालिक सीटीएम के कार्यालय से अपने पास ले जा सकते हैं उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वह किताब डिलीवरी करते समय मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें ,बुक डिपो मालिकों को आदेश दिए गए हैं कि जो भी डिलीवरी देने के लिए जाए वह मास्क के अलावा अपने साथ सैनेटाइजर जरूर रखें। जिला शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कौर ने बताया की यह सभी बुक डिपो घरों पर ही डिलीवरी देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here