पैन और वोटर कार्ड के साथ-साथ 73 सेवाएं प्रदान करेगा डाकघर

0
282

अब नजदीकी डाकघरों में वोटर कार्ड और जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ-साथ अन्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। डाक विभाग द्वारा बल्लभगढ़ सहित प्रदेश में 45 डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर ( सीएससी ) को लागु किया जाएगा। सीएससी के अंतर्गत उपभोक्ता एक ही छत के नीचे 73 तरह की सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। डाक विभाग ने भारत संचार निगम लिमिटेड ( बीएसएनएल ) से भी हाथ मिलाया है। अब बीएसएनएल उपभोक्ता डाक घर जाकर अपना रिचार्ज करवा सकते हैं। डाक विभाग के अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि डाकघरों में सीएससी खोले गए हैं। पहले चरण में यह कॉमन सर्विस सेंटर बल्लभगढ में खोला गया है। आगे भी डाक विभाग के दिशा निर्देशों के चलते 45 अन्य डाक घरों में सीएससी कि सेवा को उपलब्ध कराया जाएगा।

पैन और वोटर कार्ड के साथ-साथ 73 सेवाएं प्रदान करेगा डाकघर


एक ही छत के नीचे 73 सेवाओं की उपलब्धि से होगा लाभ

कोरोना काल के इस समय में 73 सेवाओं का एक ही छत के नीचे मिलना अत्यंत लाभकारी है। इससे समय की बचत के साथ साथ सोशल डिस्टेन्सिंग का भी पालन आसानी से किया जा सकता है। हर सेवा के लिए अगर अलग अलग दफ्तर के चक्कर काटे जाए तो इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। डाक विभाग द्वारा उठाया गया यह कदम प्रशंसनीय है। वृद्ध नागरिकों एवं बिमार लोगों को सारी सेवाएं एक जगह मिलने से आसानी होगी।

पैन और वोटर कार्ड के साथ-साथ 73 सेवाएं प्रदान करेगा डाकघर


42 लाख बीएसएनएल धारकों को होगा फायदा


प्रदेश में करीब 42 लाख बीएसएनएल अभिभावकों को डाक विभाग द्वारा उठाये गए इस कदम से फायदा मिलेगा। बीएसएनएल के साथ करार कर डाक विभाग ने सभी उपभोक्ताओं के लिए रिचार्ज प्रक्रिया को आसान कर दिया है। हालांकि यह सेवा अभी फरीदाबाद में शुरू नहीं हुई है पर जल्द ही सीएससी की इस सेवा को हमारे क्षेत्र में भी शुरू किया जाएगा।