फरीदाबाद के सिद्धदाता आश्रम में श्री गुरु माता की प्रथम पुण्यतिथि पर पौधारोपण कर श्रद्धांजलि दी गई|

0
1039

श्री सिद्धदाता आश्रम स्थित श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में अधिपति जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज की मां श्री गुरु माता जी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई|

इस अवसर पर श्रीमद भगवदगीता का पाठ किया गया| श्री गुरुमाता जी के पुत्र एवं आश्रम के अधिपति श्रीमद जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी ने बताया कि मां का स्थान हमारे जीवन में सर्वोच्च होता है|

फरीदाबाद के सिद्धदाता आश्रम में श्री गुरु माता की प्रथम पुण्यतिथि पर पौधारोपण कर श्रद्धांजलि दी गई|

वो जननी है, पोषक है और प्रथम गुरु भी है| मां से कभी भी उऋण नहीं हो सकते हैं| वो सदा ही हमारी अंतरात्मा में रहेंगी| गुरुदेव ने कहा कि मां के प्यार और आशीर्वाद की स्मृतियों को याद कर आज भी रोमांच हो जाता है|

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा ने भी गुरुमाता जी बारे में अपने संस्मरण साझा किये| इस अवसर पर स्वामीजी ने पारिजात, वट, पिलखन, पीपल आदि जीवनदायी पौधे लगवाए| वहीं आश्रम से गुजरने वाले व्यक्तियों को भोजन प्रसाद भी वितरित किया गया|