शराब घोटाले की जांच विजिलेंस की बजाय CBI करे, बड़े बड़े नामों का होगा पर्दाफाश । अभय चौटाला

0
331

गृह मन्त्री द्वारा लॉकडाउन के समय हुए शराब घोटाले की रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने पर इनेलो नेता एवं विधायक अभय चौटाला ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह रिपोर्ट प्रदेश की जनता की आंखों में धूल झोंकने के सिवा और कुछ नहीं है।

जब सरकार द्वारा एसआईटी बनाई गई थी तब भी हमने आशंका जताई थी कि यह सिर्फ घोटाले के असली मास्टरमाइंड और बड़े-बड़े मगरमच्छों को बचाने के लिए बनाई गई है। गृह मन्त्री ने शुक्रवार को ये रिपोर्ट को जारी कर हमारी आशंका को सच साबित करने पर मोहर लगा दी है।

शराब घोटाले की जांच विजिलेंस की बजाय CBI करे, बड़े बड़े नामों का होगा पर्दाफाश । अभय चौटाला

इस रिपोर्ट के आधार पर विजिलेंस को जांच सौंपना व एक आईपीएस और एक आईएएस के खिलाफ कार्यवाही करना महज खानापूर्ति करना है।इनेलो नेता ने कहा कि यह शराब घोटाला कोई छोटा मोटा घोटाला नहीं है बल्कि सैकड़ों करोड़ रूपए का घोटाला है जिसमें शराब को तय समय के बाद नष्ट नहीं किया गया और शराब की बोतलों को वहां से निकाल कर महंगे दामों में बेचा गया।

इसमें अधिकारियों के साथ साथ बड़े ताकतवर लोग जुड़े हैं जिनका पर्दाफाश होना बेहद जरूरी है लेकिन सरकार उनको बचाने का हरसंभव प्रयास कर रही है जिससे सरकार की नियत में खोट दिखाई देता है।
इनेलो नेता ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का वायदा कर सत्ता में आई है लेकिन आज प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है।

शराब घोटाले की जांच विजिलेंस की बजाय CBI करे, बड़े बड़े नामों का होगा पर्दाफाश । अभय चौटाला

अगर प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर थोड़ी भी गंभीर है तो हम मांग करते हैं कि इस शराब घोटाले की जांच विजिलेंस से करवाने की बजाय सीबीआई व ईडी से करवाई जाए ताकि इस घोटाले में संलिप्त जितने भी भ्रष्ट अधिकारी व रसूखदार लोग जिनको राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, उनका चेहरा जनता के सामने आ सके।