फरीदाबाद पुलिस ने अभियान चलाकर पकड़ा 348 अपराधियों को

0
438

फरीदाबाद पुलिस : कोरोना काल में जहां लोगों के पास नौकरी नहीं है, वहीँ दूसरी ओर ऐसे लोग हैं जो अपराध कर के अपना पेट भर रहे हैं | महामारी ने सबकुछ बदल दिया है | फरीदाबाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने में पूरा समय निकाल रही है |

पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के निर्देश पर जिले में आपराधिक तत्वों की धर-पकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत अब तक कुल 348 अपराधियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया |

फरीदाबाद पुलिस ने अभियान चलाकर पकड़ा 348 अपराधियों को

यदि सभी जिले और देश, प्रदेश की पुलिस यह ठान ले की उसको सभी अपराधियों को पकड़ना है तो अपराध पर लगाम लग जाएगा | यहां सबसे अधिक शराब के कारोबार से जुड़े 83 मामले दर्ज कर 81 आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा है | दूसरे नंबर पर 56 वाहन चोरी और 56 ही बेल जंपर हैं |

फरीदाबाद पुलिस ने अभियान चलाकर पकड़ा 348 अपराधियों को

फरीदाबाद में पुलिस वालों को मामा कहा जाता है और जिला पुलिस मामा होने का फर्ज अदा कर रही है | पुलिस पीआरओ एसीपी धारणा यादव ने बताया कि तीन जुलाई से दो अगस्त के बीच फरीदाबाद पुलिस ने अभियान चलाकर आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की है | इस कार्रवाई में छोटी-छोटी वारदातों में भी शामिल आपराधिक प्रवृति के लोगों को जेल पहुंचाया है |

कोरोना काल में फरीदाबाद वासियों ने पुलिस वालों को भगवान समान पूजा है | एसीपी के मुताबिक पुलिस ने 49 भगौड़ा घोषित, 56 बेल जंपर, एक पेरोल जंपर, एक मोस्टवांटेड को गिरफ्तार किया गया है |

इसके अलावा शहर में एटीएम चोरी करने वाले गिरोह का भी पर्दाफाश किया गया है | पुलिस ने इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दो लूट की वारदात को सुलझाया है | घर में चोरी करने वाले 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर 28 मामलों को सुलझाया गया है |

फरीदाबाद पुलिस ने अभियान चलाकर पकड़ा 348 अपराधियों को

कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन में जहां पूरा देश घरों में कैद था वहीँ फरीदाबाद पुलिस अपराधियों को पकड़ रही थी | पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों का भी पर्दाफाश किया है | एक माह में 56 वाहन चोर पकड़े गए हैं, जिनसे 53 वाहन चोरी के मामलों को सुलझाया गया, वहीं सामान्य चोरी के भी पांच मामले सुलझाए गए |