10 करोड़ के कार्यो का हरियाणा के सीएम ने किया उद्घाटन

0
347

लॉकडाउन के मध्यकाल करीब 4 महीने बाद फरीदाबाद पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर। कोरोना वायरस के कारण लागू हुए लॉकडाउन में शनिवार को आज करीब 4 महीने बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फरीदाबाद जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एक सरकारी स्कूल का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के पश्चात वह दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिताजी के.के. सिंह से मुलाकात करने फरीदाबाद के जिला कमिश्नर ओपी सिंह के निवास पहुंचे। इस बार सभी अब बात है कि कमिश्नर ओपी सिंह दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के संगे जीजा हैं और इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ओपी सिंह के निवास पर ही ठहरे हुए हैं।

10 करोड़ के कार्यो का हरियाणा के सीएम ने किया उद्घाटन

वही उन्होने स्कूल के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शराब घोटाले की जांच में जिसका भी नाम सामने आएगा उस पर कार्रवाई होगी। डिप्टी सीएम द्वारा रिपोर्ट का खंडन करने पर उन्होंने कहा कि किसी के मानने या नहीं मानने से व्यवस्थाएं नहीं चलतीं हैं। गृह विभाग को विशेष जांच दल (SET) की टीम ने जांच रिपोर्ट सौंपी है। अब रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।

10 करोड़ के कार्यो का हरियाणा के सीएम ने किया उद्घाटन

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में हरियाणा के सोनीपत में सामने आए हाईलेवल के शराब घोटाले में बड़े खुलासे हुए हैं। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने की मानें तो एसईटी की जांच में सामने आया है कि शराब की तस्करी पंजाब व अन्य पड़ोसी राज्यों से हुई। 2011-12 से यह एक्साइज विभाग की लापरवाही व पुलिस की ढिलाई के चलते ऐसा हो रहा है।

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान हरियाणा के बहुचर्चित शराब घोटाले में विशेष जांच दल (एसईटी) की रिपोर्ट एक बार फिर कार्रवाई की सिफारिश के साथ गृह मंत्री अनिल विज के पास पहुंच गई है।

10 करोड़ के कार्यो का हरियाणा के सीएम ने किया उद्घाटन

गौरतलब है कि पिछले महीने 31 जुलाई को एसईटी ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्री अनिल बिज को सौंपी है। करीब दो हजार पन्नों की रिपोर्ट पलटने के बाद गृह मंत्री ने रिपोर्ट गृह सचिव को भेज कर यह पूछा था कि यह बताया जाए कि कार्रवाई किन बिंदुओं पर की जाए।

अब इस मामले में गृह सचिव ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और रिपोर्ट गृह मंत्री के पास पहुंच गई है। वहीं, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस रिपोर्ट का खंडन किया है।