काउंटर पर कर ना जमा करवाने से बढ़ रही है समस्या

0
503

नगर निगम में इन दिनों गृह कर, पानी का बिल जमा करवाने आ रहे लोगों को निराश वापस लौटा दिया जा रहा है। फरीदाबाद निगम अधिकारी इन दिनों लोगों से पैसे लेने की बजाय उन्हें 15 अगस्त के बाद कार्यालय आने की हिदायत दे रहे हैं।

दरअसल सारे रिकॉर्ड अब ऑनलाइन किए जा रहे हैं अटकलें लगाईं जा रहीं है कि 15 अगस्त के बाद बिल भी ऑनलाइन जमा करवाए जाएंगे। इसके चलते निगम कार्यालय में मौजूद अधिकारी लोगों से पैसे लेने में आना कानि कर रहे है।

काउंटर पर कर ना जमा करवाने से बढ़ रही है समस्या

लोगों को हो रही है परेशानी

प्रतिदिन 15 से 20 लोग हाउस टैक्स, पानी का बिल जमा करवाने निगम कार्यालय आते हैं पर उन्हें विफल होकर वापस लौटना पड़ता है। अपना काम काज छोड़कर लोग कार्यालय आते हैं पर उन्हें किसी तरह की सेवा नहीं मिल पा रही है।

बिल ना जमा होने पर उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। बात चीत करने पर निगम अधिकारी सुनीता ने बताया कि ” निगम का तमाम रिकॉर्ड ऑनलाइन हो रहा है। इस कारण पैसा जमा नहीं किया जा रहा है। उम्मीद है कि अगस्त के बाद पैसा जमा होना शुरू हो जाएगा “।


मुकेश कॉलोनी में रहने वाले जगदीश शर्मा ने बताया कि जब वह पानी का बिल जमा करवाने निगम कार्यालय गए लेकिन क्लर्क अपनी सीट पर नहीं था। अधिकारी ने उन्हें बताया कि वह 15 अगस्त के बाद वह अपना हाउस टैक्स, पानी का बिल या फिर अन्य बकाया जमा करवा सकते हैं। फिलहाल निगम कार्यालय में पैसे जमा नहीं होंगे।