घट रहे हैं कोरोना के मरीज रफ्तार में आ रही है कमी

0
223

जिले में एक सप्ताह से लगातार कोरोना संक्रमित मामलों के दोगुना होने की दर में गिरावट आ रही है। एक सप्ताह में दोगुना होने की दर बढ़कर 60 दिन हो गई है। अब दो महीने में कोरोना के मरीज दोगुने हो रहे हैं। पिछले सप्ताह तक दोगुना होने की दर 46 दिन थी।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार आना जारी है। प्रतिदिन 150 से 180 के करीब नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही मरीज स्वस्थ भी तेजी से हो रहे हैं। अब नए संक्रमितों से ज्यादा कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या रहती है।

जुलाई में कोरोना के मामले दोगुने ही क्षमता सुधरकर 20 दिन हो गई थी, जबकि 29 जुलाई को 26 दिन और 30 जुलाई से को दोगुना होने की दर 41 दिन हो गई थी। इसके बाद से रोजाना दोगुना होने की दर में गिरावट आ रही है। स्वस्थ होने की दर 90 फीसद हुई

जिले में कोरोना से स्वस्थ होने की दर में भी लगातार इजाफा हो रहा है। आठ जुलाई को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 90 फीसद पहुंच गई। वहीं 31 जुलाई को जिले में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 84.3 फीसद थी। छह अगस्त को 89.7 फीसद तक पहुंच गई और आठ अगस्त को ये 90 फीसद हो गई।

उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी रामभगत ने कहा कि रोजाना कोरोना के 150 से 180 के बीच नए मामले आ रहे हैं। इससे कोरोना के मरीजों के दोगुने होने की क्षमता काफी सुधरी है। अब अधिकतर मरीज बिना लक्षणों वाले मिल रहे हैं, जो जल्द स्वस्थ हो रहे हैं। इससे कोरोना से स्वस्थ होने की दर भी बढ़ रही है।