जाने क्या हुआ जब सवारियों से भरी हुई रोडवेज चुरा ले गए दो चोर

0
270

क्या आपने कभी सुना है कि कोई व्यक्ति बस चुरा कर ही ले जाए और वह भी हरियाणा रोडवेज बस जो सरकारी बस होती है हां ऐसा ही एक मामला विगत 2 दिन पहले सिरसा में देखने को मिला मामला काफी रोमांचक तो था लेकिन अपराधिक भी था

सिरसा में बस स्टैंड पर चोर सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज की बस ही उड़ा ले गए। सवारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सवारियों को लगा कि बस चालक व परिचालक असली हैं।

यात्रियों को इस बारे में तब पता चला जब रोडवेज स्टाफ ने बस को रुकवाया और बस चला रहे ड्राइवर व कंडक्टर से पूछताछ की।

सिरसा में वीरवार दोपहर को बस स्टैंड के काउंटर पर हरियाणा रोडवेज की बस खड़ी थी। बस में लगभग 20 सवारियां थी। शहर से निकलते समय बस चलाने को लेकर बस में बैठे हरियाणा रोडवेज के एक कर्मचारी को कुछ शक हुआ और उसने ड्राइवर से पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

ड्राइवर ने कंडक्टर से बातचीत करने का इशारा किया जिसके बाद कंडक्टर से बातचीत की तो पता चला कि बस को फर्जी ड्राइवर और कंडक्टर चला रहे हैं। बस से सिरसा से बणी गांव जा रही थी और सवारियां भी बणी की थी,

लेकिन बस को सिरसा शहर में रुकवा लिया गया और इसी दौरान रोडवेज का स्टाफ भी पहुंच गया। काउंटर से बस 20 मिनट बात चलनी थी। मौके पर पहुंची सिरसा पुलिस युवकों को अपने साथ ले गई और अभी अधिक जानकारी देने से इन्कार कर रही है।