2000 के नोट से मचाई फरीदाबाद में खलबली, प्रशासन ने काबू किये हालात

0
400
 2000 के नोट से मचाई फरीदाबाद में खलबली, प्रशासन ने काबू किये हालात


फरीदाबाद शहर में दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके कारण सभी फरीदाबादवासी डर और भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं यदि शहर में कुछ नया होता है तो उस क्षेत्र में सनसनी फैल जाती है

कुछ समय पहले इंदौर में थूक लगे नोटो से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया था,बताया जा रहा था कि यह नोट जमातियों द्वारा फेंके गए हैं ताकि इस बीमारी को और फैलाया जा सके

ऐसा ही एक मामला आज फरीदाबाद में नजर आया है
सूत्रों के मुताबिक नीलम-भगतसिंह चौक रोड पर डी ब्लाक में हिंदुस्तान टाइम्स भवन और सीताराम छोले वाले के पास कुछ लोगों ने दो हजार रुपए के नोट पड़ा हुआ देखा। उस पर थूक लगा हुआ था।

2000 के नोट से मचाई फरीदाबाद में खलबली, प्रशासन ने काबू किये हालात

इस सूचना के फैलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस कर्मियों ने भीड़ को खदेड़ दिया है।ख़बर लिखे जाने तक पुलिस कर्मी अभी मौके पर हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम का इंतजार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here