फरीदाबाद के एक मात्र जीवित 101 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी को SDM बैलीना ने किया सम्मनित ।

0
347

जिला फरीदाबाद के एक मात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी 101 वर्षीय चौधरी जगराम सिंह धनखड़ व उनकी 93 वर्षीय धर्मपत्नी श्रीमती बोहती देवी को रविवार को उनके घर पहुँच कर एसडीएम बैलीना ने जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें सम्मानित किया।

एसडीएम बैलीना ने 101 वर्षीय बुजुर्ग स्वतंत्रता सेनानी चौधरी जगराम सिंह धनखड़ के साथ स्वतंत्रता आन्दोलन बारे विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी चौधरी जगराम सिंह धनखड़ व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बोहती देवी से उनके स्वास्थ्य व उनके जीवन की जुड़ी घटनाओं के बारे में बातचीत की।

फरीदाबाद के एक मात्र जीवित 101 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी को SDM बैलीना ने किया सम्मनित ।

जिला प्रशासन की तरफ से सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जीवित स्वतंत्रता सेनानीयो को उनके घर पहुँच कर सम्मानित किया जा रहा है।

भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान के संदर्भ में सरकार सभी जीवित सेनानियों को पूरा मान सम्मान दे रही है। यह आयोजन भारत छोड़ो की वर्षगांठ पर आयोजित किया जाता है। कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण इस वर्ष स्वतंत्रता सेनानियों को 9 अगस्त, 2020 को जिला प्रशासन द्वारा उनके घरों में ही सम्मानित किया गया है।

फरीदाबाद के एक मात्र जीवित 101 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी को SDM बैलीना ने किया सम्मनित ।

सम्मान समारोह में नायब तहसीलदार दिनेश कुमार, सरपंच नरेश कुमार धनखड़, दलबीर सिंह पुत्र, श्रीमती कैलाश देवी पुत्री, सतपाल पटवारी, रणबीर नम्बरदार, बिजेन्द्र फौजी, रणधीर फौजी, ब्रह्मपाल फौजी, रणबीर धनखड़ प्रधान फौजी एसोसिएशन, सुदेश नागर सहित मच्छगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।