अब गांव से कम होगी शहर की दूरी, जब गांव-गांव में कोचिंग सेंटर के तर्ज पर खुलेगी मॉडर्न लाइब्रेरी

0
240

अब गांव से कम होगी शहर की दूरी, जब गांव-गांव में कोचिंग सेंटर के तर्ज पर खुलेगी मॉडर्न लाइब्रेरी। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को अब अपने सपनों को साकार करने के लिए तथा नौकरी की चाहत को पूरा करने के लिए मिलो दूर तक का सफर तय करना नहीं होगा।

क्योंकि प्रदेश के मुख्य उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश भर के हर गांव में कोचिंग सेंटर के तर्ज पर मॉडर्न लाइब्रेरी स्थापित करने का लक्ष्य रख लिया है।

डिप्टी सीएम ने सभी ग्राम पंचायतों से आह्वान किया है कि वे अपने-अपने गांव में लाइब्रेरी बनाने के लिए कमरा देने का कार्य करे, राज्य सरकार वहां अपने खर्चे पर ग्रामीण आंचल के पढ़ने वाले बच्चों को मॉडर्न लाइब्रेरी बनाकर तोहफे के रूप में देने का काम करेगी।

उन्होंने कहा इसके पीछे का उद्देश्य यह है कि जो छात्र अपने सपनों का आयाम देने के लिए शहरों तक मिलो तू तक का सफर तय करते थे अब उन्हें इतनी दूर आने की जरूरत नहीं होगी।

डिप्टी सीएम ने बताया कि वे गांवों में बनने वाली आधुनिक लाइब्रेरी में बच्चों की ऑनलाइन (Online) शिक्षा के लिए कंप्यूटर, नौकरी की तैयारी के लिए संबंधित प्रतियोगी परीक्षा की सभी किताबें उपलब्ध करवाने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी गांवों में सामूहिक जगह चौपाल या जहां भी ग्राम पंचायत लाइब्रेरी के लिए कमरा उपलब्ध करवाएगी वहां जितना भी खर्चा आएगा, उसे सरकार वहन करते हुए मॉडर्न लाइब्रेरी बनाएगी।

उन्होंने कहा कि गांवों मंन इस व्यवस्था के स्थापित होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को किताबें तथा कोचिंग लेने के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा और वे अपने गांव में ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए यह लंबे समय से आवश्यकता थी और वे इसके लिए बतौर सांसद से लेकर अब उपमुख्यमंत्री के तौर पर निरंतर जोर दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि बतौर सांसद उन्होंने अपने क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल में आधुनिक लाइब्रेरी बनाई थी और अब बतौर उपमुख्यमंत्री उन्होंने जींद व उचाना हलके के गांव करसिंधु में मॉडर्न लाइब्रेरी स्थापित करने का कार्य शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि उनके सरकार ने अपनी जनता से वादा किया था कि वह युवाओं के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया करवाएंगे। इसलिए चलते उन्होंने गांव गांव तक मॉडर्न लाइब्रेरी खोलने का लक्ष्य रखा है।