कोरोना की दस्तक ने पुरे भारत में ऐसा माहौल कर दिया की लोग अब बहार जाने से भी डरने लगे है हलाकि इस बीमारी को लेकर सभी सचेत हो गए है और अपनी जीवन शैली को बदल लिया है इस महामारी ने समाज के मुख पर मास्क की परत लगा दी है
और साथ ही अपनी जान की परवाह करते हुए सभी ने मास्क पहनना शुरू कर दिया। धीरे धीरे लोगो में मास्क का चस्का बढ़ने लग गया और मार्किट में कई तरीके क मास्क आने लग गया और लोगो ने उनको पसंद भी किया। इससे बाजारों में ट्रेंडी मास्क की होड़ सी लग गई।
आये दिन बाजारों में नये नए मास्क आ रहे है बड़ो से लेकर छोटो तक सभी की जरुरत को धयान में रखते हुए मास्क बचें जाने लगे और लोग भी इनकी जाककर खरीदारी करने लगे। महिलाओ ने भी अपनी मैचिंग की समस्या को दूर कर दिया और साड़ियों से मैचिंग मास्क भी अब दुकानों पर उपलब्ध है तो मास्क जो कल तक जरुरत था आज फैशन की शेप ले चूका है।
दरअसल आजकल सबसे जयदा ट्रेंड में मास्क नजर आ रहे है इसमें भी अनेको वैराइटी के मास्क मौजूद है स्वंतत्रा दिवस के अवसर पर बाजारों में तरंगा वाला मास्क भी लोगो के आकर्षण का केंद्र बन रहा है और इसे खूब पसंद कर रहे साथ ही बाजारों में विभिन्न प्रकार के मास्क की बिक्री भी हो रही है।
पिछले कुछ दिनों से बाजारों में ‘तिरंगा मास्क’ भी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। लेकिन किन्ही स्थानों पर ऐसे मास्क की बिक्री पर रोक लगा दिया है।इस तरह की मास्क बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
पहचान फरीदाबाद ने इस बात का पता लगाने के लिए सेक्टर 10 की मार्किट में जाकर पता किया तो जाना कि फरीदाबाद में तिरंगे वाले मास्क की विक्री नही की जा रही है वाकी यहाँ पर सभी प्रकार के मास्क उपलब्ध है तो यह बात साबित होती है कि देश के तिरंगे के लिए लोगो के दिल मे सम्मान अभी भी बरकरार है