अवैध रूप से बनी दुकानों की सीलिंग न तोड़ें दर्ज होगी रिपोर्ट

    0
    301

    फरीदाबाद में कोरोना से भी अधिक रफ़्तार से अवैध अतिक्रमण आगे बढ़ रहा है | जिले में गत दिनों 10 से अधिक बार अवैध निर्माणों को ढाया गया है | अवैध रूप से बनी दुकानों की सीलिग को अगर तोड़ा गया, तो नगर निगम की ओर से एफआइआर दर्ज कराई जाएगी | अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी |

    जिले में आज – कल जिस प्रकार निगम अधिकारी अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्यवाई कर रहे हैं, अगर यह सख्ती पहले दिखाई होती तो इतने अवैध निर्माण न होते | संयुक्त आयुक्त ने मंगलवार को इस बाबत कार्यकारी अभियंता और एसडीओ को आदेश जारी कर दिए हैं |

    अवैध रूप से बनी दुकानों की सीलिंग न तोड़ें दर्ज होगी रिपोर्ट

    एनआईटी नंबर 1 की मार्किट हो या नंबर 5 की सभी जगह लोगों ने सड़कों पर कब्ज़ा कर रखा है | नगर निगम ने 19 अगस्त को सोहना रोड तथा 25 अगस्त को नवादा, पाली-बड़खल रोड कार्रवाई की तैयारी की है | इसके लिए पुलिस बल मांगा गया है | पिछले दिनों नगर निगम ने पांच नंबर तथा बीके चौक पर तीन दुकानों की सीलिग की थी | साथ ही कई अवैध निर्माण ढहाए थे |

    अवैध रूप से बनी दुकानों की सीलिंग न तोड़ें दर्ज होगी रिपोर्ट

    जिस दिन निगम तोड़ – फोड़ कर के गई, उसके कुछ ही दिनों बाद लोगों ने फिरसे कब्ज़ा कर लिया | तोड़ – फोड़ के दौरान लोगों ने विरोध करने की कोशिश की थी, मगर भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते कार्रवाई पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा | फिर से निगम अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को जुट गया है |

    अवैध रूप से बनी दुकानों की सीलिंग न तोड़ें दर्ज होगी रिपोर्ट

    निगम यदि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आए, तो फिरसे निर्माण करने में लोग डरेंगे | नगर निगम के संयुक्त आयुक्त ने बताया कि नगर निगम की ओर से अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी | हमें शिकायत मिली है कि नवादा और पाली-बड़खल रोड पर अवैघ रूप से निर्माण किया जा रहा है | इसके लिए वहां कार्रवाई की जाएगी |