फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर मिले आमजन से, सभी इलाकों के 250 परिवारों की सुरक्षा की बनाई मुहिम

0
295

फरीदाबाद : कमिश्नर श्री ओपी सिंह लोगो से मिलने उतरे सड़कों पर। कोतवाली थाना के अंतर्गत ब्लॉक F बीट में आमजन से रूबरू हुए।

उन्होंने हाल ही में बीट सिस्टम को किया था रिवाइज ।एफ ब्लॉक बीट मे करीब डेढ घंटा तक घरों में रह रहे लोगों से, दुकानदारों से हुए मुखातिब,जानी उनकी समस्याएं।

फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर मिले आमजन से, सभी इलाकों के 250 परिवारों की सुरक्षा की बनाई मुहिम

शहर में क्राइम कंट्रोल करने और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वाश जगाने के लिए पुलिस कमिश्नर खुद बुधवार को सड़कों पर उतरे हैं। उन्होंने कोतवाली थाना क्षेत्र के एफ ब्लाक में स्थित पार्क में लोगों से उस क्षेत्र के बीट इंचार्ज एएसई प्रदीप को मुखातिब कराते हुए बताया कि अब से कोई भी समस्या हो तो आप इनको पहले बताएं।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हर थाना क्षेत्र में हर बीट इंचार्ज को 250 परिवारों की जिम्मेदारी दी जाएगी। हर बीट इंचार्ज इन परिवारों का पूरा ब्योरा रखेगा और हर परिवार के मुखिया का नंबर भी उसके पास रहेगा।

फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर मिले आमजन से, सभी इलाकों के 250 परिवारों की सुरक्षा की बनाई मुहिम

ऐसे में क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधियों से वो अवगत रहेगा। इसके साथ ही बीट इंचार्ज अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर अपना नंबर लोगों को बाटेगा जिससे कोई भी समस्या होने पर लोग उससे सीधा संपर्क करें। PRO