फरीदाबाद में पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति की ली तलाशी लेने पर, बरामद हुए अवैध हथियार

0
248

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने जिला हरदोई उत्तर प्रदेश निवासी दिनेश को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी फिलहाल किराए पर फरीदाबाद के बडोली गांव में रह रहा है।

श्रीमती धारणा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम सेक्टर 7 बाईपास रोड पर पेट्रोलिंग कर रही थी। उपरोक्त आरोपी को क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने संदिग्ध होने पर तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

फरीदाबाद में पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति की ली तलाशी लेने पर, बरामद हुए अवैध हथियार

आरोपी को मौके पर ही काबू कर आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में मामला दर्ज कराया गया है।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि आरोपी ने उत्तर प्रदेश से वापस लौटने पर बीपीटीपी एरिया में चोरी की एक वारदात को अंजाम दिया था जिस संबंध में आरोपी के खिलाफ दिनांक 7 अगस्त 2020 को चोरी का मामला दर्ज है। उपरोक्त मामले में पुलिस ने आरोपी से 18 हजार रुपए, एक मोबाइल फोन, एक आर्टिफिशियल हार बरामद किया है।

फरीदाबाद में पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति की ली तलाशी लेने पर, बरामद हुए अवैध हथियार

श्रीमती धारणा यादव ने बताया कि आरोपी फरीदाबाद में अपनी पत्नी के साथ गांव बडोली में रहता था। आरोपी लॉकडाउन से पहले अपने गांव हरदोई उत्तर प्रदेश चला गया और करीब 1 सप्ताह पहले ही फरीदाबाद बडोली में रहने के लिए आया था।

उत्तर प्रदेश हरदोई से लौटते वक्त आरोपी किसी अनजान शख्स से देसी कट्टा खरीद कर लाया था। आरोपी ने यह हथियार चोरी के समय लोगो को डराने के लिए अपने साथ रखता था। आरोपी ने हरदोई उत्तर प्रदेश से लौटते ही उपरोक्त चोरी की वारदात अपने पड़ोस में ही की थी। आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।पुलिस प्रवक्ता