सोशल डिस्टेंस के साथ वैष्णोदेवी मंदिर में मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

0
219

महारानी वैष्णोदेवी मंदिर संस्थान में भगवान कृष्ण का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। सोशल डिस्टेसिंग के साथ भक्तों ने भगवान के दर्शन किए और जन्माष्टमी पर्व में शामिल हुए। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने भक्तों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मंदिर में कई झांकियां भी बनाई गई। सुबह से भक्तों का मंदिर में पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया था। मंदिर में पहुंचकर भक्तों ने भगवान कृष्ण के दर्शन किए तथा आरती में हिस्सा लिया।

सोशल डिस्टेंस के साथ वैष्णोदेवी मंदिर में मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

देर से मिले मंदिर खोलने के आदेश

मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि मंगलवार शाम को प्रशासन के मंदिर खोलने के आदेश प्राप्त हुए थे। समय कम होने के बावजूद मंदिर के सभी कार्यकर्ता एवं श्रद्धालुओं ने अथक मेहनत से भगवान कृष्ण के साथ साथ अन्य झांकियां तैयार की।

सोशल डिस्टेंस के साथ वैष्णोदेवी मंदिर में मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

इसके तहत मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया और मंदिर में उन्हीं श्रद्धालुओं को ही प्रवेश करने दिया गया, जिन्होंने मास्क का प्रयोग किया हुआ था। श्री भाटिया ने बताया कि महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में प्रति वर्ष धूमधाम से जन्माष्टमी पर्व मनाया जाता है।

सोशल डिस्टेंस के साथ वैष्णोदेवी मंदिर में मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

पंरतु इस बार कोरोना के चलते देरी से खुले मंदिर में उन्होंने पूरा प्रयास किया कि यह पर्व उत्साह व श्रद्धापूर्वक मनाया जाए। इस अवसर पर मंदिर में कई सुंदर झांकियों का निर्माण किया गया था। इस दौरान भक्तों को विशेष तौर पर चूरी का प्रसाद भी बांटा गया।