फरीदाबाद शहर के जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने जीती प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

0
376

जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के भौतिकी विभाग के अंतर्गत प्रज्ञानम सोसाइटी द्वारा यूजी और पीजी स्तर के विद्यार्थियों के लिए एक ऑनलाइन भौतिकी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस प्रतियोगिता में आईआईटी मुंबई, इग्नू दिल्ली, अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ और गवर्नमेंट कालेज फरीदाबाद सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से पीजी स्तर पर 23 टीमों और यूजी स्तर पर 36 टीमों ने हिस्सा लिया।

फरीदाबाद शहर के जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने जीती प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

तीन प्रतिस्पर्धी चरणों में आयोजित प्रतियोगिता में यूजी एवं पीजी दोनों ही स्तर पर जे.सी. बोस विश्वविद्यालय की टीम विजेता रही। विजेताओं को ई-सर्टिफिकेट और नकद पुरस्कार प्रदान किये गये।


कुलपति प्रो दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करने की पहल के लिए विभाग की सराहना की है तथा इवेंट के विजेताओं को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी। प्रतियोगिता का आयोजन भौतिकी विभाग की अध्यक्षा डॉ. अनुराधा शर्मा की देखरेख में किया गया था, जिसका संयोजन डॉ. सोनिया बंसल द्वारा किया गया।