राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल महंत निकले कोरोना पॉजिटिव, क्या अब पीएम मोदी को करवाना होगा टेस्ट

0
341

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें बृहस्पतिवार साढ़े तीन बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया गया है। 82 वर्षीय नृत्य गोपाल दास को सर्दी-जुकाम और बुखार है।

वे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए मथुरा आए थे। जन्मोत्सव के बाद वह स्टेट बैंक स्थित सियाराम मंदिर पर रुके हुए थे। सर्दी और हल्का बुखार होने के बाद मथुरा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोरोना वायरस की जांच करने वाली टीम के साथ पहुंचे और जांच हुई। जांच के बाद महंत को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल महंत निकले कोरोना पॉजिटिव, क्या अब पीएम मोदी को करवाना होगा टेस्ट

बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए उन्हें मेदांता लाया गया। मेदांता की वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. सुशीला कटारिया की देखरेख में उनका इलाज शुरू किया गया। महंत नृत्य गोपाल दास पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन में शामिल हुए थे,

जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं।

राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल महंत निकले कोरोना पॉजिटिव, क्या अब पीएम मोदी को करवाना होगा टेस्ट

महंत के कोरोना संक्रमित होने के बाद यह कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से मोदी,योगी और भागवत को भी अपना कोरोना टेस्ट कराना पड़ सकता है। हालांकि तीनों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं बताए जा रहे हैं।