राशिफल 14 अगस्त 2020 : जानिये कैसा रहेगा आपका दिन

0
263

राशिफल 14 अगस्त : भारतीय पंचाग में यह बता दिया जाता है कि, कौनसी राशिफल का दिन अच्छा गुजरेगा, किसे चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और किस राशि में क्या योग बन रहे हैं? ग्रहों की चाल से राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव को आसानी से समझा जा सकता है। दैनिक राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित है। राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है।

मेष राशि – अपनों से न उलझें। पूंजी निवेश अभी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी यह समय अच्‍छा कहा जाएगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ राशि – राजनीतिक, सामाजिक, शारीरिक, आर्थिक कद बढ़ रहा है। जिस चीज की जरूरता है उसकी उपलब्‍धता है। बस अपने मनोभावों पर नियंत्रण रखना जरूरी है बाकी सब ठीक-ठाक है।

मिथुन राशि – उदर रोग और मधुमेह के रोगियों के लिए थोड़ा गड़बड़ समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक ठाक और व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय कहा जाएगा।

कर्क राशि – पुराना कर्जा खत्म हो सकता है। दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा। नए इनकम सोर्स मिल सकते हैं। नुकसान- प्रेम संबंध टूट सकते हैं। कानूनी मामलों में सफलता नहीं मिल पाएगी। सेहत को लेकर भी ज्यादा सावधान रहें।

सिंह राशि – परिवार के लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा। संतान को सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। निवेश में फायदे के योग बन रहे हैं।

कन्या राशि – शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा है।

तुला राशि – कोर्ट-कचहरी में विजय मिल सकती है। पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम और व्‍यापार अच्‍छा है।

वृश्चिक राशि – पूजा-पाठ में भाग लेंगे। मन धार्मिक बना रहेगा। भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। अपमानित होने का डर है। उस पर ध्‍यान रखिएगा।

धनु राशि – अभी खतरा टला नहीं है। आज भी वैसी ही स्थिति है जैसी कल थी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों पर बहुत ध्‍यान देकर चलें।

मकर राशि – निर्णय लेने की क्षमता अच्‍छी है। जीवन में कोई नई शुरुआत हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार ठीक रहेगा।

कुंभ राशि – जो भी आपने सोच रखा है उसे लागू करने का समय आ चुका है।योजनाओं को कार्यरूप दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक,व्‍यापार अच्‍छा है।

मीन राशि – दिनोंदिन सुधार हो रहा है। भाग्‍यवर्धक दिनों का निर्माण हो रहा है। भूमिपति बनने का योग है। केवल स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। राशिफल 14 अगस्त