कोरोना के मामलों में फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच लगी है “रेस” कभी कोई आगे आता तो कभी कोई

    0
    298

    महामारी का प्रकोप थमने को जरा भी तैयार नहीं है। देश, विदेश, प्रदेश, क्षेत्र सभी जगह लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। 14 अगस्त को हरियाणा में कोरोना के 797 मामले नए आए हैं, जबकि 862 मरीज ठीक भी हो गए हैं। संक्रमण से सात और मरीजों ने दम तोड़ दिया है। फरीदाबाद, गुरुग्राम और झज्जर में एक-एक व कुरुक्षेत्र और सोनीपत में दो-दो मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। कुल मरीजों की संख्या सूबे में 45614 हो गई है। इसमें से 38348 मरीज ठीक हो गए हैं।

    कोरोना के मामलों में फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच लगी है "रेस" कभी कोई आगे आता तो कभी कोई

    प्रदेश के दो जिलों गुरुग्राम और फरीदाबाद में आपस में रेस लगी हुई है। हरियाणा में मरने वाले मरीजों की संख्या अब 518 हो गए हैं। संक्रमण की दर अब 5.62 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 84.07 प्रतिशत है।

    कोरोना के मामलों में फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच लगी है "रेस" कभी कोई आगे आता तो कभी कोई

    फरीदाबाद में जिस प्रकार कोरोना का प्रसार फैल रहा है उसमें सबसे बड़ी जिम्मेदारी यहां के लोगों की है। प्रदेश में 62203 मरीजों को एहतियातन मेडिकल सर्विलांस के दायरे में रखा गया है। 154 मरीजों की हालत बेहद गंभीर हैं।

    फरीदाबाद में 129, गुरुग्राम में 92, सोनीपत में 50, रेवाड़ी में 100, अंबाला में 58, रोहतक में 41, पानीपत में 46, करनाल में 53, हिसार में 29, पलवल में 22, पंचकूला में 29,  महेंद्रगढ़ में 33, झज्जर में 15, भिवानी में 10, कुरुक्षेत्र में 17, नूंह में 6, सिरसा में 31, कैथल में 16, जींद में 5 व चरखी दादरी में 15 नए मरीज सामने आए हैं।

    कोरोना के मामलों में फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच लगी है "रेस" कभी कोई आगे आता तो कभी कोई

    प्रदेश में कोरोना का रिकॉर्ड इस प्रकार है। फरीदाबाद में 10782, गुरुग्राम में 10122, सोनीपत में 3427, रेवाड़ी में 2476, अंबाला में 2446, रोहतक में 2015, पानीपत में 1961, करनाल में 1487, हिसार में 1252, पलवल में 1241, पंचकूला में 1125, महेंद्रगढ़ में 1084।

    झज्जर में 968, भिवानी में 919, कुरुक्षेत्र में 855, नूहं में 620, सिरसा में 706, यमुनानगर में 565, फतेहाबाद में 536, कैथल में 437, जींद में 375 व चरखी दादरी में 215 नए संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।

    कोरोना के मामलों में फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच लगी है "रेस" कभी कोई आगे आता तो कभी कोई

    कोरोना को हरा चुके प्रदेश में जिले के लोगों की संख्या इस प्रकार है। फरीदाबाद में 9733, गुरुग्राम में 9303, सोनीपत में 2974, रेवाड़ी में 2083, अंबाला में 2050, रोहतक में 1594, पानीपत में 1303, करनाल में 1106, हिसार में 1040, पलवल में 1093, पंचकूला में 719।

    महेंद्रगढ़ में 814, झज्जर में 885, भिवानी में 810, कुरुक्षेत्र में 539, नूहं में 547, सिरसा में 360, यमुनानगर में 308, फतेहाबाद में 362, कैथल में 285, जींद में 301 व चरखी दादरी में 139 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।